जापान की पूर्व रक्षामंत्री यूरिको कोइके टोक्यो की पहली महिला गवर्नर होंगी।
2. Air Marshal N J S Dhillon took charge as the Senior Air Staff Officer of Western Air Command.
एयर मार्शल एन.जे.एस. ढिल्लों ने पश्चिमी एयर कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का कार्यभार संभाला।
3. India will host the Kabaddi World Cup this year, featuring 12 countries, in October. Besides India, USA, Canada, UK, Australia, Iran, Poland, Pakistan, Bangladesh, Korea, Japan and Kenya will be playing in this event.
भारत इस साल अक्तूबर में कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और कीनिया की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी ।
4. Singer-actress Gloria DeHaven, the star of MGM musicals in the 1940s died. She was 91.
1940 के दशक में एमजीएम म्यूजिकल की स्टार गायिका अभिनेत्री ग्लोरिया डेहैवन का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष की थीं।
5. World No. 1 Player Novak Djokovic defeated Kei Nishikori of Japan to win the ATP Toronto Masters Tennis tournament title. This is his 66th career title.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है।
6. Patna Pirates defeated Jaipur Pink Panthers to claim their Star Sports Pro Kabbadi League (PKL) title for the second consecutive time.
पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर लगातार दूसरी बार स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब अपने नाम किया।
7. Masooma Muradi became the sole woman governor of Afghanistan.
मासूमा मुरादी अफगानिस्तान की इकलौती महिला गर्वनर बनी।
8. Pharma major Cipla has appointed Kedar Upadhye as its Global chief financial officer (CFO).
फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला ने केदार उपाध्ये को अपना वैश्विक प्रमुख वित्तीय अधिकारी बनाया।
9. Tripura entered the broad gauge railway map of the country with Union Railway Minister Suresh Prabhu flagging off the Agartala-New Delhi ‘Tripura Sundari Express’. With this, the foundation stone for the railway track to link Agartala to Akhoura in Bangladesh was also jointly laid by Prabhu and his Bangladeshi counterpart Md Mujibul Haque.
त्रिपुरा देश के ब्रॉड-गेज रेल मानचित्र पर आ गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगरतला-नयी दिल्ली ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। इसके साथ अगरतला से लेकर बांग्लादेश में अखौरा को रेल संपर्क से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित योजना की आधारशिला प्रभु और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद मुजीबुल हक ने संयुक्त रूप से रखी।
10. App-based taxi aggregator Uber Technologies have merged its Chinese business with its competitor company Didi Chuxing.
ऐप आधारित परिवहन सेवाएँ देने वाली कंपनी उबर ने चीन के अपने कारोबार का प्रतिद्वन्दी कंपनी दीदी चूशिंग के साथ विलय कर दिया है।