mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 31.08.2016

Mahendra Guru
 Top Headlines - 31.08.2016
1. Jammu-based poetess and novelist Padma Sachdev has been awarded with the prestigious Saraswati Samman for the year 2015 for her autobiography 'Chitt-Chete' in Dogri language. 

जम्मू की कवयित्री और उपन्यास लेखिका पद्मा सचदेवा को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से नवाजा गया। उन्हें डोगरी भाषा में अपनी जीवनी 'चिट्ट चेटे' लिखने के लिए 2015 का सरस्वती पुरस्कार दिया गया है।

2. Noted filmmaker and actor Rajinikanth's daughter Aishwaryaa Rajinikanth Dhanush has been appointed UN Women's Advocate for Gender Equality and Women Empowerment in India. 

प्रख्यात फिल्मकार और अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष को भारत में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए यूएन वीमेन की प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

3. Prominent woman athlete Purnima Hembram was conferred with the prestigious Biju Patnaik Sports Award while Odisha Chief Minister Naveen Patnaik also felicitated six other Odia girls, who participated in the Rio Olympics, on the National Sports Day. 

महिला एथलीट पूर्णिमा हेम्बराम को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित बीजू पटनायक खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली राज्य की छह अन्य लड़कियों को सम्मानित किया।

4. An IIT Bombay alumnus and software industry veteran, Ajei Gopal has been named the CEO of Pennsylvania-based ANSYS. 

आईआईटी बंबई के छात्र रहे सॉफ्टवेयर क्षेत्र के दिग्गज भारतीय मूल के अजय गोपाल को पेन्सिलवेनिया की कंपनी एएनएसवाईएस का सीईओ नियुक्त किया गया है।

5. The US and India signed an important agreement which will allow both the countries to use each other's bases as well as assets for replenishment of supplies and refueling. 

भारत और अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता दोनों देशों की सेना के बीच साजो-सामान संबंधी सहयोग, आपूर्ति एवं सेवा की व्यवस्था प्रदान करेगा।

6. Prime Minister Narendra Modi launched the first phase of Saurashtra Narmada Avataran for Irrigation (SAUNI) project at Dhrol taluka Saurashtra. 

सौराष्ट्र में पानी की कमी की समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी) के पहले चरण की शुरुआत की।

7. India and Myanmar have joined hands to enhance bilateral cooperation between the two countries in the field of traditional medicine. 

भारत और म्यांमार ने पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया।

8. Shri J P Nadda, Union Minister of Health and Family Welfare launched the 'Mera Aspataal / My Hospital' initiative at the third National Summit on Good and Replicable Practices and Innovations in Public Health Facilities at Tirupati, Andhra Pradesh. 

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने तिरुपति, आंध्रप्रदेश में जन स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में नवाचार और बेहतर एवं अनुकरणीय पद्धतियों के बारे में तीसरे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के दौरान 'मेरा अस्‍पताल/माई हॉस्पिटल' कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

9. Public sector Canara Bank launched a Unified Payment Interface (UPI) app named 'empower'. The mobile app works on NPCI (National Payments Corporation of India) platform and enables bank customers pay and collect using this single app. 

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) एप 'एम्पावर' पेश किया है। यह मोबाइल एप नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया के प्लेटफार्म पर काम करता है। इससे एकल एप से बैंक ग्राहक भुगतान और संग्रहण कर सकेंगे।

10. Vice President M Hamid Ansari unveiled the statue of noted educationist M Srinivasan at the Sree Narayana College in Kerala. 

उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने केरला के श्री नारायण कॉलेज में मशहूर शिक्षाविद एम श्रीनिवासन की प्रतिमा का अनावरण किया।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.