भारतीय वुशु टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप में 9 पदक जीते
भारतीय वुशु टीम ने ताईवान के ताओयुआन में खत्म हुई छठी एशियाई चैम्पियनशिप में चार रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किये।
Indian wushu team wins 9 medals in Asian C'ship
The Indian wushu team won four silver and five bronze medals in the 6th Asian Championship which drew to a close in Taoyuan, Taiwan.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को मलेरिया मुक्त घोषित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को मलेरिया मुक्त घोषित करते हुए इसे ‘‘जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि बतायी।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस उष्णकटीबंधिय द्वीपय देश को मलेरिया उन्मूलन का प्रमाणपत्र दिया। मच्छरों के काटने से होने वाली यह एक जानलेवा बीमारी है।
WHO declares Sri Lanka malaria free
Sri Lanka was declared malaria-free by the World Health Organisation which called it a “remarkable public health achievement”. WHO certified the tropical island nation of having eliminated malaria – a life-threatening disease caused by mosquito bites.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को मलेरिया मुक्त घोषित करते हुए इसे ‘‘जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि बतायी।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस उष्णकटीबंधिय द्वीपय देश को मलेरिया उन्मूलन का प्रमाणपत्र दिया। मच्छरों के काटने से होने वाली यह एक जानलेवा बीमारी है।
WHO declares Sri Lanka malaria free
Sri Lanka was declared malaria-free by the World Health Organisation which called it a “remarkable public health achievement”. WHO certified the tropical island nation of having eliminated malaria – a life-threatening disease caused by mosquito bites.