इंडियन ऑयल और गेल ने प्रस्तावित धामरा एलएनजी टर्मिनल में इक्विटी हिस्सेदारी पाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ओडिशा के धामरा बंदरगाह में स्थापित किए जा रहे 5 एमएमटीपीए क्षमता के एलएनजी प्राप्ति, भंडारण एवं पुनर्गैसीकरण टर्मिनल में इक्विटी पाने के लिए धामरा एलएनजी टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (डीएलटीपीएल) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
Indian Oil and GAIL sign MoU for taking equity stake in upcoming Dhamra LNG terminal
Indian Oil Corporation Limited and GAIL (India) Limited signed an MoU with Dhamra LNG Terminal Private Limited (DLTPL) for taking equity in the 5 MMTPA capacity LNG Receiving, Storage and Regasification Terminal, being put up at Dhamra Port, Odisha.
You May Also Like : Paryawaran Bhawan Renamed Deendayal Antyoday Bhawan
रेल बजट अब अलग से नहीं, आम बजट की तारीख पहले की जाएगी
रेल बजट अलग से पेश करने की 92 साल पुरानी परम्परा को समाप्त करते हुए सरकार ने इसे आम बजट में मिलाने का फैसला किया। इसके साथ ही आम बजट को संसद में फरवरी के आखिरी कार्य दिवस के बजाए उससे पहले पेश करने के प्रस्ताव को को सैद्धांतिक मंजूरी भी दी गयी है।
No separate rail budget from next fiscal; Union Budget early
Ending 92-year-old tradition, the Cabinet decided to merge rail budget with the general budget and agreed in-principle to advance the date of its presentation in Parliament from the usual February end.
You May Also Like : Amritsar tops the list of 27 new smart cities