सुधीर प्रताप सिंह को एनएसजी और ओपी सिंह सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह को आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड :एनएसजी: जबकि ओपी सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल :सीआईएसएफ: का महानिदेशक आज नियुक्त किया गया।
Sudhir Pratap Singh named new NSG chief, OP Singh CISF DG
Senior IPS officers Sudhir Pratap Singh and O P Singh were appointed as Directors General of counter-terrorism force National Security Guard (NSG) and Central Industrial Security Force (CISF) respectively.
भारत और फ्रांस ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए सौदे पर किये हस्ताक्षर
भारत और फ्रांस ने राफेल लड़ाकू विमानों के लिए 7.87 अरब यूरो (करीब 59000 करोड़ रूपये) के सौदे पर हस्ताक्षर किये।ये लड़ाकू विमान नवीनतम मिसाइल और शस्त्र प्रणालियों से लैस हैं और इसमें भारत के हिसाब से परिवर्तन किये गए हैं।ये लड़ाकू विमान मिलने के बाद भारतीय वायुसेना को अपने धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के मुकाबले अधिक ‘‘ताकत’’ मिलेगी।
India, France ink deal for 36 Rafale fighter jets
India and France signed the Euro 7.87-billion (Rs 59,000 crore approx) deal for Rafale fighter jets, equipped with latest missiles and weapon system besides multiple India-specific modifications that will give the IAF greater "potency" over arch rival Pakistan