खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिभा पहचान पोर्टल की शुरूआत
युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने खेल विभाग के तहत प्रतिभा पहचान पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य देश के कोने-कोने के प्रतिभाशाली बच्चों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिये समुचित अवसर प्रदान करना है।
युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने खेल विभाग के तहत प्रतिभा पहचान पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य देश के कोने-कोने के प्रतिभाशाली बच्चों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिये समुचित अवसर प्रदान करना है।
Sports Ministry to launch Talent identification portal
The Minister of State (Independent Charge) for Youth Affairs & Sports, Shri Vijay Goel has decided to start a Talent Search Portal under the Department of Sports. The portal is intended to give a fair opportunity to talented children from every nook and corner of the country to pursue their dreams of achieving excellence in sports.
नितिन गडकरी ने पंजाब के रोपड़, समराला और जालंधर में बारह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पंजाब के रोपड़, समराला और जालंधर में 10,596.19 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसके साथ ही पंजाब के सभी प्रमुख शहरों में विश्व स्तरीय सड़क संपर्क सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया।
Nitin Gadkari lays foundation stones for twelve National Highways projects at Ropar, Samrala and Jalandhar in Punjab
Punjab witnessed a major step towards world class road connectivity in all major cities as Union Minister for Road Transport, Highways & Shipping Shri Nitin Gadkari yesterday laid the foundation stones of 12 major National Highways projects worth Rs. 10596.19 crore at Ropar, Samrala and Jalandhar in the state.
रक्षामंत्री ने रक्षा उत्पादन विभाग की उन्नत वेबसाइट का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अनुपालन में रक्षामंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) की उन्नत वेबसाइट का शुभारंभ किया। यह वेबसाइट अब भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उन्नत बना दी गयी है।
Defence Minister Launches Upgraded Website of Department of Defence Production
As part of the Prime Minister’s ‘Digital India’ programme, Defence Minister Shri Manohar Parrikar launched the re-designed website of Department of Defence Production (DDP), Ministry of Defence. The website is now fully compliant to the Guidelines for Indian Government Websites (GIGW).
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन अयूब खान का निधन
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1965 में हुए युद्व में पाकिस्तानी पैटन टैंकों को मलबे में तब्दील करने वाले कैप्टन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अयूब खान का उनके पैतृक गांव नूआ में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।