1. Kerala's St Joseph's College is the only higher education institute given A++ grade by the National Assessment and Accreditation Council (NAAC) under its new grading system
केरल के सेंट जोसफ कॉलेज भारत का एकमात्र संसथान हैं जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने A++ ग्रेड अपनी नई ग्रेडिंग प्रणाली के तहत दिया हैं|
2. China finished on top of the medals' table at the Rio Paralympics with 239 medals, while India ended their campaign at 43rd spot with four medals. This was India’s best-ever performance at the Paralympics, with two golds, one silver and one bronze.
रिओ पैरालिम्पिक्स में चीन ने 239 पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया हैं, जबकि भारत ने 4 पदकों के साथ 43वां स्थान पे रही| भारत का यह किसी भी पैरालिम्पिक्स खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं|
3. Real Madrid secured a 2-0 away win at Espanyol to register their 16th straight La Liga win, the longest run of league victories in the club's history.
इस्पानियोल में 2-0 की जीत दर्ज़ कर प्रख्यात फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड ने लगातार 16वीं जीत दर्ज की, यह इस क्लब के इतिहास में जीत की सबसे लम्बी श्रृंखला हैं|
4. Spain returned to the Davis Cup World Group after two years, following their 5-0 whitewash over India in the play-off in New Delhi.
नई दिल्ली में भारत को डेविस कप में 5-0 से धुल चटाते हुए स्पेन ने दो साल के अंतराल में पहली बार डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप में हिस्सेदारी करेगा|
5. Indian Test captain Virat Kohli has been appointed the brand ambassador of Punjab National Bank (PNB).
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को पंजाब नेशनल बैंक का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया हैं|
6. Mercedes F1 team's German driver Nico Rosberg won the Singapore Grand Prix his 200th race, ahead of teammate Lewis Hamilton and Red Bull's Australian driver Daniel Ricciardo.
मर्सिडीस फार्मूला-वन टीम के जर्मन चालक निको रोसबर्ग ने अपनी 200वीं रेस में जीत दर्ज कर सिंगापुर ग्रैंड-प्री में जीत दर्ज की| वे साथी लेविस हैमिलटन और रेड बुल के ऑस्ट्रेलियाई चालक डेनियल रिकार्डो से आगे रहे|
7. To promote the Swachh Bharat Mission and encourage people to use clean toilets, Ludhiana administration has started the “Selfie with my Shauchalya” campaign.
स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार और स्वच्छ शौचालयों के उपयोग के प्रचार हेतु लुधियाना प्रबंधन ने “सेल्फी विथ माय शौचालय” प्रचार की शुरुआत की हैं|
8. Google has acquired Urban Engines, a location-based analytics service provider for urban planning.
गूगल ने स्थान-आधारित विश्लेषण सेवा प्रदाता फर्म “अर्बन इंजन” का अधिग्रहण किया हैं|
You May Also Like : Top Headlines - 18.09.2016