mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 30.09.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 30.09.2016
1. According to New World Wealth, India's financial capital Mumbai, home to 45,000 millionaires and 28 billionaires, is the wealthiest city in the country with total wealth of USD 820 billion. Mumbai is followed by Delhi and Bengaluru at the second and third place respectively. 

न्यू वर्ल्ड वेल्थ के अनुसार देश की वित्तीय राजधानी मुंबई संपत्ति के मामले में सबसे धनाढ्य शहर है। यहां लोगों के पास कुल 820 अरब डालर की संपत्ति है जबकि 45,000 करोड़पति और 28 अरबपति हैं। मुंबई के बाद दिल्ली और बेंगलुरू का स्थान है जो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

2. Railway Minister Suresh Prabhu inaugurated a newly laid 28-km-long rail tracks from Hansdiha to Barapalasi in Jharkhand and flagged off Hansdiha-Dumka Passenger train. 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने झारखंड में हंसडीहा से बारापलासी तक 28 किलोमीटर लम्बे नये रेल ट्रैक का शुभारंभ किया और हंसडीहा से दुमका पैंसेजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

3. Amitabh Bachchan and Sachin Tendulkar have been appointed as the brand ambassadors of the Clean India Mission. The appointment of both of them has been done by the Ministry of Drinking Water and Sanitation. 

अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। दोनों की यह नियुक्ति केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने की है।

4. The Telangana government entered into an agreement with ISRO to boost the content of 'Mana TV' for the benefit of viewers in the state. 

राज्य में 'मना टीवी' पर प्रसारित सामग्री की गुणवत्ता में सुधार के लक्ष्य से तेलंगाना सरकार ने इसरो के साथ एक समझौता किया।

5. Online payments and m-commerce platform Paytm's Founder and CEO Vijay Shekhar Sharma has been named the 'Best Businessman' at the annual 'GQ Men of the Year Awards 2016'. Sharma is the first Indian startup entrepreneur to be on the list. 

ऑनलाइन भुगतान और एम-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा को वार्षिक 'जीक्यू मेन ऑफ़ द इयर पुरस्कार 2016' में 'सर्वश्रेष्ठ बिजनेसमैन' नामित किया गया। शर्मा इस सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय स्टार्टअप उद्यमी है।

6. Comedian and actress Amy Schumer has become the first woman to feature in Forbes Highest-Paid Comedians list. Schumer has ranked fourth on this year's list with earnings of $17 million. Kevin Hart topped the list with earnings of $87.5 million. 

हास्य कलाकार एवं अभिनेत्री एमी शूमर, फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक वेतन पाने वाले हास्य कलाकारों की सूची में स्थान प्राप्त करने वाली पहली पहली महिला बन गयी है | शूमर ने इस वर्ष 17 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। केविन हार्ट इस वर्ष अपनी 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सूची में पहले स्थान पर हैं।

7. India bagged their first gold medal at the fifth Asian Beach Games with the women's beach kabaddi team winning the title for the record fifth time in succession.

भारत की महिला बीच कबड्डी टीम ने पांचवें एशियाई बीच खेलों में रिकार्ड लगातार पांचवीं बार खिताब जीता जो मौजूदा खेलों में देश का पहला स्वर्ण पदक है।

8. Aditi Dhumatkar won gold medal in the 100m Freestyle Senior Women's category at the 70th Glenmark Senior National Aquatic Championship. 

अदिति धुमातकर ने 70वीं राष्ट्रीय एक्वाटिक चैम्पियनशिप में सीनियर महिला 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

9. According to the latest annual survey on employment conducted by Labour Bureau, Tripura had the highest unemployment rate of 19.7% in 2015-16. 

श्रम ब्यूरो द्वारा रोजगार पर किए गए नवीनतम वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 2015-16 में त्रिपुरा में बेरोजगारी दर 19.7% के साथ सबसे ज्यादा रहीं।

10. The Centre launched a campaign named 'Progress Panchayat' which aims to create awareness among the people about the schemes of Ministry of Minorities and to remove misconceptions in the community. 

केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए 'प्रोग्रेस पंचायत' नामक अभियान की शुरूआत की जिसका मकसद आम लोगों को अल्पसंख्यक मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी देना और इसके साथ ही समुदाय के बीच गलत धारणा को दूर करना है।

























Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.