प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों ने 2019 तक स्वच्छ भारत के लिये प्रतिबद्धता घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों जैसे देश के शीर्ष नेतृत्व ने 2019 तक भारत को खुले में शौच जाने से मुक्त करने और स्वच्छ बनाने के लिये एक प्रतिबद्धता घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये।
PM, CMs, Ministers sign Declaration of Commitment to make Swachh Bharat by 2019
Top leadership of the country including the Prime Ministers, Chief Ministers and Ministers from States and Union Territories signed a Declaration of Commitment to make India Open Defecation Free and Clean by 2019.
अटल मिशन के अंतर्गत 2015-16 के दौरान शहरी सुधार प्रोत्साहन के लिए 20 राज्य पुरस्कृत
कायाकल्प और शहरी परिवर्तन अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में शहरी सुधार को प्रोत्साहित करने के कार्य प्रदर्शन में 19 राज्यों तथा केन्द्रशासित क्षेत्र चंडीगढ को आज पुरस्कृत किया गया। शहरी विकास प्रदर्शन के कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची में तमिलनाडु शीर्ष पर रहा और केन्द्रशासित क्षेत्रों में चंडीगढ।
20 States rewarded for promoting urban reforms under Atal Mission during 2015-16
19 States and the Union Territory of Chandigarh were rewarded with performance incentive for promoting urban reforms under Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT) during 2015-16. While Tamil Nadu topped the list of performing States, Chandigarh headed the list of Union Territories.
बीएसएस माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण करेगा कोटक महिंद्रा बैंक
निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक बीएसएस माइक्रोफाइनेंस का 139.2 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगा। यह सौदा पूरी तरह नकद भुगतान करके पूरा किया जाएगा।
Kotak Mahindra Bank to acquire BSS Microfinance
Private sector Kotak Mahindra Bank said it will acquire BSS Microfinance for Rs 139.2 crore to reach a wider customer base.
भारत ने बांग्लादेश को हरा यू-18 एशिया कप पर जमाया कब्जा
अभिषेक यादव द्वारा अंतिम पलों में किए गए गोल की बदौलत भारत ने अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
India beat Bangladesh to clinch U-18 Asia Cup
Abhishek Yadav's last minute goal gave India a 5-4 victory in their final game against hosts Bangladesh at the under-18 Asia Cup hockey tournament.
भारत ने बांग्लादेश को हरा यू-18 एशिया कप पर जमाया कब्जा
अभिषेक यादव द्वारा अंतिम पलों में किए गए गोल की बदौलत भारत ने अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
India beat Bangladesh to clinch U-18 Asia Cup
Abhishek Yadav's last minute goal gave India a 5-4 victory in their final game against hosts Bangladesh at the under-18 Asia Cup hockey tournament.