1. Indian Oil Corporation has reportedly launched an initiative to nurture tech-driven start-ups and has set aside a fund of $4 million (around 26 crore) for the same.
इंडियन आयल ने तकनीकी आधारित स्टार्ट-अप के लिए एक परियोजना का शुभारम्भ किया हैं जिसके लिए 4 मिलियन डॉलर का कोष भी निर्धारित किया हैं|
2. The United Nations has ratified an agreement to curb the aircraft emissions, the first such pact to set worldwide limits on a single industry.
संयुक्त राष्ट्र ने विमान उत्सर्जन पर सीमा तय करने लिए एक समझौते पर अनुमोदन किया हैं|वैश्विक स्तर पे किसी क्षेत्र में ऐसा समझौता पहली बार हुआ हैं|
3. Indian wrestler Bajrang Punia won the gold medal for India at the Mayor’s Trophy International Invitational Wrestling competition
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने महापौर ट्रॉफी अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है|
4. India's Virat Kohli became the first Indian Test captain to score two double centuries after scoring his first double hundred on home soil on the second day of the third Test against New Zealand.
टेस्ट कप्तान के तौर पर 2 दोहरे शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए विराट कोहली जब उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दुसरे दिन दोहरा शतक जड़ा|
5. Mercedes' German Formula One driver Nico Rosberg won the Japanese Grand Prix in Suzuka.
मर्सिडीस के जर्मन फार्मूला-वन चालक निको रोसबर्ग ने सुज़ुका में जापानी ग्रैंड-प्री जीती|
6. 'Aiyoh', the term used in South India to denote a range of emotions including shock and dismay, has been added to the Oxford English Dictionary as part of its September 2016 update.
दक्षिण भारतीय शब्द “अईयो” को सितम्बर माह के अपडेट में ऑक्सफ़ोर्ड अंग्रेजी शब्दकोष में जोड़ा गया हैं|
7. Subway India has opened an outlet in the Rashtrapati Bhavan, becoming the only fast-food chain operational within the premises.
सबवे इंडिया ने अपनी एक दूकान राष्ट्रपति भवन में खोल कर ऐसा करने वाली पहली फ़ास्ट-फ़ूड श्रृंखला बन गयी हैं|
8. The corporate entity of Vizag Steel, Rashtriya Ispat Nigam, has roped in badminton ace and Rio silver medallist PV Sindhu as its brand ambassador.
व्हाईज़ैग स्टील की व्यावसायिक अनुषंगी राष्ट्रीय इस्पात निगम ने बैडमिंटन खिलाड़ी और रिओ ओलंपिक्स सिल्वरमेडल विजेता पी.व़ी सिन्धु को अपना ब्रांड-दूत नियुक्त किया हैं|