एशिया विजन मूवी अवॉर्डस में सोनम कपूर को किया जाएगा सम्मानित
इस सप्ताह होने वाले ‘एशिया विजन मूवी अवॉर्डस’ में फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर को ‘‘नीरजा’’ फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मनित किया जाएगा।
Sonam Kapoor to be honoured at Asia Vision Movie Awards
Sonam Kapoor is set to be honoured with the best actress award for her performance in "Neerja" at the Asia Vision Movie Awards to be held in Dubai this week.
तीन दशकों तक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुये राजनयिक ओल्सन
अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के मामलों के विशेष प्रतिनिधि के रूप में तीन दशकों तक सेवाएं देने वाले रिचर्ड ओल्सन अपने इस पद से सेवानिवृत्त हो गये हैं। इसके साथ ही इस पद के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया था जिसका सृजन मौजूदा प्रशासन में किया गया था।
Veteran diplomat Olson retires after 3 decades of service
The Obama Administration's Af-Pak point person Richard Olson has retired after three decades of service, leaving a question mark on the future of the position of Special Representative for Afghanistan and Pakistan which was a creation of the current regime.
श्रेयसी ने डबल ट्रैप में में स्वर्ण जीता, रश्मि को स्कीट का खिताब
बिहार की श्रेयसी सिंह ने ओएनजीसी की शगुन चौधरी को हराकर शाटगन के लिये 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं के डबल ट्रैप का खिताब जीता जबकि आंध्र की रश्मि राठौड़ ने स्कीट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
Shreyasi Singh wins double trap, Rashmee Rathore crowned skeet champion
Bihar’s Shreyasi Singh reclaimed the women’s double trap title with a facile victory over ONGC’s Shagun Chowdhary, while Rashmee Rathore of Andhra bagged the gold medal in skeet event on day two of the 60th National Shooting Championship Competition for Shotgun.
You May Also Like : Padmini scores a hat-trick in National Women Premier Chess
महाराष्ट्र राख उपयोग नीति अपनाने वाला पहला राज्य बना
महाराष्ट्र ‘राख उपयोग नीति’ अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है। इस तरह से इसने कूड़ा से धन बनाने के जरिए समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण का मार्ग प्रशस्त किया है।
Maha becomes first state to adopt Fly Ash Utilisation Policy
Maharashtra has become the first state to adopt Fly Ash Utilisation Policy, paving way for prosperity by generating "wealth from waste", and environment protection.
You May Also Like : President of India Presents National Child Awards