भारत और किर्गिस्तान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत और किर्गिजिस्तान ने छह सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं। इनमें पर्यटन, कृषि, खाद्य सुरक्षा और युवा विकास के क्षेत्र शामिल हैं। किर्गिजिस्तान के राष्ट्रपति अल्माज़ बेक शरशेनोविच आतमबायेव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच नई दिल्ली में शिष्टमण्डल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।
India and Kyrgyzstan sign 6 agreements in various fields
India and Kyrgyzstan signed 6 agreements in various fields. The agreements in tourism, agriculture, food security and youth development were signed after delegation-level talks between Prime Minister Narendra Modi and visiting President Almazbek Sharshenovich Atambayev in New Delhi a short while ago.
You May Also Like : Noted Environmentalist Anupam Mishra Passes Away
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पोस्को ई-बॉक्स के लिए पुरस्कार से सम्मानित
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को पोस्को ई-बॉक्स के लिए स्काच सिल्वर और स्काच आर्डर ऑफ मैरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
National Commission for Protection of Child Rights gets SKOCH Awards for POCSO e-Box
The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) of Ministry of Women and Child Development has been conferred the Skoch Silver and Skoch Order-of Merit award.
You May Also Like : Index of mineral production drops 1.1% in October
डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016- स्वास्थ्य मंत्रालय वेब रत्न वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अभी हाल में सम्पन्न हुए डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 के वेब रत्न वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इन पुरस्कारों का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया था। ये पुरस्कार सरकारी निकायों द्वारा ई-शासन पहलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदान किये जाते हैं।
Digital India Awards 2016 – Health Ministry wins gold in the Web Ratna Category
The Ministry of Health and Family Welfare won gold in the Web Ratna category in the recently concluded Digital India awards, 2016, conferred by the Ministry of Electronics & IT to promote more innovative e-governance initiatives by the government entities.