1. World Bank has estimated that India's GDP growth rate will be 7 per cent in the current fiscal 2016-17.
विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया।
2. Congress leader and former Union Minister Manish Tewari has been appointed senior fellow of US-based think tank Atlantic Council.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को अमेरिकी थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल के वरिष्ठ फेलो के तौर पर नियुक्त किया गया है।
3. US President Barack Obama chose four Indian-American scientists for the highest honour given to science and engineering professionals - Presidential Award. These scientists are Pankaj Lal from Montclair State University, Kaushik Chowdhury from Northeastern University, Manish Arora from Icahn School of Medicine at Mount Sinai and Aradhna Tripati from University of California, Los Angeles.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विज्ञान और इंजीनियरिंग पेशेवरों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान -प्रेसिडेंशियल अवार्ड के लिए चार भारतीय-अमेरिकियों को चुना है। ये वैज्ञानिक हैं मांटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी के पंकज लाल, नॉर्थइर्स्टन यूनिवर्सिटी के कौशिक चौधरी, माउंट सिनाई के इकान स्कूल ऑफ मेडिसीन के मनीष अरोड़ा और लॉस एंजिलिस स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की आराधना त्रिपाठी।
4. Railways launched a new ticketing App, IRCTC Rail Connect, to facilitate booking of train tickets in a faster and easier way.
रेलवे ने तेज और आसान तरीके से ट्रेन टिकटों की बुकिंग की सुविधा देने के लिए एक नया टिकटिंग ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट लांच किया।
5. Delhi Airport has become the first aerodrome in the world to adopt unique performance and benchmarking digital platform, Arc.
दिल्ली एयरपोर्ट, आर्क नामक अद्वितीय प्रदर्शन और डिजिटल बेंचमार्किंग प्लेटफार्म को अपनाने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा बन गया है।
6. Buddy Greco, the popular singer and piano player, has died. He was 90.
लोकप्रिय गायक और पियानो वादक बडी ग्रेको का निधन हो गया। वह 90 साल के थे।
7. The two day 20th National Conference on e-Governance concluded in Visakhapatnam.
विशाखापत्तनम में ई-गवर्नेंस पर दो दिवसीय 20वें राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया।
8. Former German President Roman Herzog passed away. He was 82.
जर्मन राष्ट्रपति रोमन हेर्ज़ोग का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
9. Ivory Coast's President Alassane Ouattara named Daniel Kablan Duncan as the country's first vice-president.
आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति, अलासने औटारा ने कैब्लन डैनियल कबलन डंकन को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति के रूप में नामित किया।
10. The 21st National Youth Festival will commence from 12 January 2017 in Rohtak, Haryana. It is organised every year on the birth anniversary of Swami Vivekananda.
21वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी 2017 से रोहतक, हरियाणा में शुरू होगा। यह मोहत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हर वर्ष आयोजित किया जाता है।