कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया
इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड :ईसीबी: ने कहा कि एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। कुक ने रिकार्ड 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की भूमिका अदा की।
टेस्ट मैचों में 11,057 रन से इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर कुक अगस्त 2012 में कप्तान बने थे।
Alastair Cook quits as England Test captain
Alastair Cook has resigned as England Test captain after a record 59 matches in the role, the England and Wales Cricket Board (ECB) said.
Cook, England's leading scorer in Tests with 11,057 runs, became captain in August 2012.
विजय गोयल ने पैरा एथलीटों के लिए पहले प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी
खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर-25 में पैरा एथलीटों के लिए पहले प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी ।
इसके लिए केन्द्र सरकार ने अलग से 50 करोड़ रूपये का अनुमानित बजट रखा है।
Vijay Goel lays the Foundation Stone for the first ever training center dedicated for Para Athletes
Sports Minister Vijay Goel laid the Foundation Stone at Sector – 25 Gandhinagar, Gujarat for the first ever training center dedicated for Para Athletes.
The center is proposed for an estimated budget of over Rs. 50 crores.
You May Also Like : India-Venezuela ties: Petro univ exchange prog in pipeline