mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 18.03.2017

Mahendra Guru
DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 18.03.2017

1. Tulsi Gabbard, the first Hindu lawmaker in the US Congress, has been elected as the co-chair of the Congressional Caucus on India and Indian-Americans. 

अमेरिकी संसद में पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड को कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन-अमेरिकन का सह-अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

2. According to the 'Women in Politics 2017 Map' launched by Inter-Parliamentary Union (IPU) and UN Women, India ranked 88th out of 186 countries in terms of appointment of women on ministerial posts. While, in terms of percentage of women in Parliament, India has been placed at 148th rank among 193 countries. 

इंटर पार्लियामेंटरी यूनियन (आईपीयू) और यूएन विमेन द्वारा जारी'विमेन इन पॉलिटिक्स 2017 मैप' के अनुसार, मंत्री पदों पर महिलाओं की नियुक्ति के मामले में 186 देशों की सूची में भारत 88वें स्थान पर है। वहीं संसद में महिलाओं के प्रतिशत के मामले में 193 देशों की सूची में भारत 148वें स्थान पर है।

3. Indian-American teenager, Indrani Das, won the top, $250,000 prize in the prestigious and oldest US science competition, Regeneron Science Talent Search competition for her research on treating brain injuries and diseases. 

भारतीय-अमेरिकी छात्रा, इंद्राणी दास ने ढाई लाख अमेरिकी डालर के इनाम के साथ अमेरिका की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विज्ञान तथा गणित की प्रतियोगिता 'रिजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च' जीत ली। यह पुरस्कार उसे न्यूरोडीजेनरेटिव बीमारियों या दिमागी चोट की वजह से न्यूरॉन की मौत की रोकथाम के लिए उसके शोध पर दिया गया।

4. E-commerce Company Snapdeal has partnered with Japan External Trade Organization (JETRO), to showcase popular Japanese SME products on the online marketplace. 

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने जापान के विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) के साथ लोकप्रिय जापानी लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) ब्रांडों के उत्पाद बेचने के लिए साझेदारी की है।

5. China and Saudi Arabia signed 14 agreements on cooperation in the fields of investments, energy and space. 

चीन व सऊदी अरब ने निवेश, ऊर्जा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

6. India's most successful doubles specialist Jwala Gutta has been appointed a member of the governing body of Sports Authority of India (SAI). 

भारत की युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की संचालन संस्था का सदस्य नियुक्त किया गया।

7. Japan has successfully launched a new spy satellite 'IGS Radar-5' aboard an H-2A rocket. 

जापान ने एच-2ए रॉकेट जे जरिए एक नया जासूसी उपग्रह 'आईजीएस रडार 5' को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

8. Monash University Institute of Railway Technology (IRT) and Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) run by the Ministry of Railways have entered into an agreement with the Indian Railways to support future research and technology development related to critical infrastructure in India. 

मोनाश यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ रेलवे टेक्नोलॉजी (आईआरटी) और भारत के रेल मंत्रालय की कंपनी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लि (डीएफसीसीआईएल) ने भारत में बुनियादी ढांचे की दृष्टि से महत्वपूर्ण रेलवे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास कार्यों के लिए सहयोग का करार किया है।

9. The National Skill Development Corporation (NSDC) has partnered with Amazon India to drive digital literacy among women entrepreneurs in Nagaland. 

राष्ट्रीय दक्षता विकास निगम (एनएसडीसी) ने नागालैंड में महिला उद्यमियों के बीच डिजिटल साक्षरता का अभियान चलाने के लिए एमेजॉन इंडिया के साथ साझेदारी की।

10. European aviation major Airbus inked a pact with Delhi International Airport Limited (DIAL) for setting up a training facility, including the country's first full flight simulator. 

यूरोप की प्रमुख विमानन कंपनी एयरबस ने प्रशिक्षण सुविधा तथा देश का पहला पूर्ण उड़ान सिमुलेटर स्थापित करने के लिये दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डीआईएएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.