1. Indian-American Vanita Gupta has been appointed as president and CEO of The Leadership Conference on Civil and Human Rights, becoming the first woman to head the prestigious organisation.
भारतीय मूल की अमेरिकी वनिता गुप्ता को 'द लीडरशिप कांफ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स' की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है और इसके साथ ही वह इस प्रतिष्ठित संगठन की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला बन गई हैं।
2. Information & Broadcasting Minister M Venkaiah Naidu launched the online film certification system, e-cinepramaan, with an aim to censor corruption and promote clean cinema.
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली 'ई-सिनेप्रमाण' लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और साफ-सुथरे सिनेमा को बढ़ावा देना है।
3. The International Hockey Federation and Government of Odisha officially confirmed that the Men’s Hockey World League Final 2017 and Men’s Hockey World Cup 2018 will be held in Bhubaneswar.
अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ और ओड़िशा सरकार ने अधिकारिक रूप से पुष्टि की कि पुरूषों का विश्व हॉकी लीग फाइनल 2017 और पुरूष हॉकी विश्व कप 2018 का आयोजन भुवनेश्वर किया जायेगा।
4. Odisha became the first state in the country to carry financial inclusion and extend banking services to unbanked areas through Self Help Groups (SHGs). The state government signed an agreement with State Bank of India in this regard.
ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने राज्य के सुदूर इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने और वित्तीय समावेशन लाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की सेवा ली है। इस संबंध में राज्य सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक समझौता किया है।
5. Renowned playwright and Sahitya Akademi Award winner Arun Sarma died.
प्रसिद्ध नाटककार एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अरूण शर्मा का निधन हो गया।
6. Pakistan and South Africa signed the first MoU to strengthen defence ties, especially defence industrial production and exchange of military information and training of armed forces.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने रक्षा संबंधों खासकर रक्षा औद्योगिक उत्पादन और सैन्य सूचना एवं सशस्त्र बल के आदान-प्रदान संबंधी रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए पहले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
7. Sima Kamil, a veteran banker has been appointed President and CEO of the United Bank Limited (UBL), becoming the first woman to lead a major Pakistani bank in the conservative Muslim nation.
पाकिस्तान के प्रमुख यूनाइटेड बैंक लिमिटेड ने अनुभवी बैंकर सीमा कामिल को बैंक का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। वह इस देश में किसी बड़े बैंक के शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं।
8. The 'National Law Day Award-2016' has been presented to senior IPS officer Manish Shankar Sharma for his contribution to combat crime including in the field of counter-terrorism strategies and tactics.
मध्यप्रदेश के अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष शंकर शर्मा को विश्व व्यापी आतंकवाद की रोकथाम की दिशा में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये 'नेशनल लॉ डे अवार्ड 2016' से सम्मानित किया गया।
9. Kolkata will host India's first ever FIFA Under-17 World Cup final on October 28, 2017.
कोलकाता, 28 अक्टूबर, 2017 को भारत का पहला फीफा अंडर -17 वर्ल्ड कप फाइनल आयोजित करेगा।
10. Former world number one Rafael Nadal completed his career's 1,000th match with a win over Germany's Philipp Kohlschreiber in the Miami Open.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने मियामी ओपन में जर्मनी के फिलिप कोल्श्रेइबर को हराकर अपने करियर के 1,000 वें मैच पूरे किए।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU