जीतू ने भारत को दिलाया निशानेबाजी विश्व कप में पहला स्वर्ण
दो बार ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके निशानेबाज जीतू राय ने जारी आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है।जीतू ने कर्णी सिंह शूाटिंग रेंज में चल रहे विश्व कप के पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व कीर्तिमान रचते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत के ही अमनप्रीत सिंह ने इसी स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया।
Jitu gives India first gold at Shooting World Cup
Two-time Olympian shooter Jitu Rai gave India the first gold at the Shooting World Cup, by clinching the yellow medal in the 50m mens air pistol event while his compatriot Amanpreet Singh settled for the silver in the same event at the Dr Karni Singh Shooting Range.
स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल में कम उंचाई पर आ रही किसी भी बैलिस्टिक शत्रु मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता है।
इस मिसाइल का एक महीने से कम समय में यह दूसरी बार परीक्षण किया गया है और यह बहु स्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने के प्रयासों का एक हिस्सा है।
Indigenously developed supersonic interceptor missile test-fired
India successfully test-fired its indigenously developed supersonic interceptor missile capable of destroying any incoming enemy ballistic missile at low altitude.
This is the second time that the missile has been test-fired in less than a month and is part of an effort to put in place a multi-layer missile defence system.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हाजी अब्दुल सलाम का निधन
कांग्रेस नेता एंव राज्यसभा सदस्य हाजी अब्दुल सलाम का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
हाजी अब्दुल सलाम पहले मणिपुरी मुस्लिम थे जो राज्यसभा के सांसद बने थे।
Cong Rajya Sabha MP passes away
Congress leader and Rajya Sabha member Haji Abdul Salam passed away following a brief illness. He was 69.
Haji Abdul Salam is the first Manipuri Muslim to be a member of RS from Manipur.
गुजराती नाटककार तारक मेहता नहीं रहे
लोकप्रिय गुजराती नाटककार तारक मेहता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
तारक मेहता को हास्य धारावाहिक 'दुनिया ने ऊंधा चश्मा' के लिए जाना जाता है और इसी से प्रेरित हिन्दी धारावारिक 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है।
Gujarati playwright Taarak Mehta passes away
Popular Gujarati humourist Taarak Mehta passed away after prolonged illness. He was 88.
Mehta's famous works include "Duniya Ne Undha Chasma", which inspired the hit Hindi sitcom "Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah".
You May Also Like : China to build first underwater platform in South China Sea
You May Also Like : China to build first underwater platform in South China Sea
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU