1. PM Narendra Modi and Paytm founder Vijay Shekhar Sharma are the only Indians named in TIME magazine's 100 Most Influential People list for 2017.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा 2017 की टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होने वाले भारतीय बने। इस सूची में सिर्फ दो भारतीय ही शामिल हैं।
2. India has made a contribution of $250,000 to the UN election assistance programme for helping countries to hold elections and develop their electoral systems.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के विभाग (यूएनडीपीए) को 250,000 डॉलर का योगदान दिया है जिससे सदस्य देशों को चुनावी सहायता मिल सके।
3. China successfully launched its first unmanned cargo spacecraft 'Tianzhou-1'.
चीन ने अपने पहले माल वाहक अंतरिक्ष यान 'तिआंझोउ-1' का सफल प्रक्षेपण किया।
4. Actor Aamir Khan and cricket icon Kapil Dev will receive the 75th Master Dinanath Mangeshkar Awards, at a ceremony on April 24.
अभिनेता आमिर खान और दिग्गज क्रिकेटर कपिलदेव को 24 अप्रैल को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
5. The Rajiv Gandhi International Airport (RGIA) at Shamshabad has been given the carbon neutrality status by Airports Council International (ACI) under its Airport Carbon Accreditation programme.
शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा अपने हवाई अड्डे के कार्बन प्रत्यायन कार्यक्रम के तहत कार्बन न्यूट्रिलिटी का दर्जा दिया गया।
6. UNESCO has named Giuseppina Nicolini, Mayor of Lampedusa (Italy) and the non-governmental organisation SOS Méditerranée (France) as the winners of Felix Houphouet-Boigny Peace Prize 2017 “for their work to save the lives of refugees and migrants.
यूनेस्को ने ज्यूसेपिनिया निकोलिनी, लंपदुसा के मेयर (इटली) और गैर सरकारी संगठन एसओएस मेडिटरेनी (फ्रांस) को शरणार्थियों और प्रवासियों के जीवनो को बचाने के लिए उनके काम के लिए फेलिक्स हौफौएत बोइग्नी शांति पुरस्कार 2017 के लिए नामित किया।
7. Private sector health insurance company Max Bupa Health Insurance has entered into a tripartite agreement with GOQii, a fitness technology company and global reinsurer Swiss Re to help its customers reach its health related offerings.
निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनी मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने स्वास्थ्य संबंधी पेशकशों को उपलब्ध कराने के लिए वैश्विक पुर्नबीमा कंपनी स्विस री और फिटनेस तकनीकी कंपनी जीओक्यूआईआई के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया।
8. The 2017 BRICS Film Festival will be held in Chengdu, southwest Chinas Sichuan Province from June 23 to 27.
ब्रिक्स फिल्म महोत्सव 2017 दक्षिण पश्चिम चीन में शिचुआन प्रांत के चेंगदू में 23 से 27 जून तक आयोजित होगा।
9. British athlete Germaine Mason, who won a high jump silver medal at the 2008 Beijing Olympics, died. He was 34.
2008 बीजिंग ओलंपिक में हाई जम्प मे रजत पदक जीतने वाले ब्रिटिश एथलीट जेर्मैन मेसन का निधन हो गया। वह 34 वर्ष के थे।
10. Hollywood actress Julia Roberts has been named the World's Most Beautiful Woman for a record fifth time by People magazine.
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को पीपल्स पत्रिका द्वारा रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व की सबसे खूबसूरत महिला नामित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU