1. Bihar Chief Minister Nitish Kumar released a book on education, 'Deterioration in Higher Education'.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा पर आधारित पुस्तक 'डिटेरियोरेशन इन हायर एजुकेशन' का विमोचन किया।
2. India became a member of the International Energy Agency (IEA) Association.
भारत इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) एसोसिएशन का सदस्य बना।
3. Senior bureaucrat V N Sarna has been appointed as chairperson of Central Board of Excise and Customs (CBEC).
वरिष्ठ नौकरशाह वी. एन. सरना को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीईसी) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।
4. SpaceX has launched its first recycled rocket, the biggest leap yet in its bid to drive down costs and speed up flights.
स्पेसएक्स ने अपना पहला पुनर्चक्रित रॉकेट प्रक्षेपित किया है। इस कदम को अंतरिक्षीय प्रक्षेपणों की लागत कम और गति तेज करने के लिहाज से एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
5. India and South Korea agreed to deepen cooperation among their small and medium enterprises through technology transfer, joint ventures, business alliances and facilitation of mutual market access.
भारत व कोरिया ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संयुक्त उद्यम, व्यापारिक गठजोड़ व साझा बाजार पहुंच आदि के जरिए लघु व मझौले उद्यमों के बीच सहयोग बढाने पर सहमति जताई।
6. India signed the first loan agreement with the New Development Bank (NDB) for USD 350 million for development and upgradation of road project in Madhya Pradesh.
भारत ने नव विकास बैंक (एनडीबी) के साथ कर्ज लेने के पहले समझौते पर हस्ताक्षर किये। एनडीबी से 35 करोड़ डॉलर का यह पहला ऋण मध्य प्रदेश में सड़कों के विकास और उन्नयन के लिए लिया जायेगा।
7. Telecom gear maker Ericsson has signed a MoU with IIT Delhi to jointly work on a programme for 5G technology development in India.
दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी ने एरिकसन भारत में 5जी तकनीक के विकास के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
8. Ace forward SV Sunil and young dragflicker Harmanpreet Singh has been named as the Asian Hockey Federation (AHF) Player of the Year and Promising Player of the Year 2016 respectively.
शीर्ष फारवर्ड एसवी सुनील और युवा ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को एशियाई हाकी महासंघ (एएचएफ) द्वारा 2016 का क्रमश: वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुना गया।
9. Indian Navy has unveiled the Integrated Automatic Aviation Meteorological System (IAAMS) at Rajali Air Station in Tamil Nadu.
भारतीय नौसेना ने तमिलनाडु के राजली एयर स्टेशन में इंटीग्रेटेड ऑटोमेटिक एविएशन मिटोरियोलॉजिकल सिस्टम (आईएएएमएस) का अनावरण किया है।
10. Union Minister of State for Communication (Independent Charge) Manoj Sinha released a postage stamp on 'Cub Scouts' in honor of 100 years of Cub Scouts in India and abroad.
केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने भारत एवं विदेश में क्यूब स्काउट्स के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'क्यूब स्काउट्स' पर एक डाक टिकट जारी किया।
YOU MAY ALSO LIKE:DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 31.03.2017
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU