1. Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu laid the foundation-stone for the Rs 100 crore Dr B R Ambedkar Smriti Vanam (memorial park) at Inavolu village, marking the 125th birth anniversary of the architect of Indian Constitution.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इनवोलू गांव में 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्मृति वनम (स्मारक पार्क) की आधारशिला रखी। भारत के संविधान निर्माता की 125 वीं जयंती के अवसर पर यह किया गया।
2. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Kiran Multi Super Specialty Hospital and Research Center.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।
3. Robert Taylor, a pioneer of Modern Computing and the Internet, died. He was 85.
आधुनिक कंप्यूटिंग और इंटरनेट के अग्रणी रॉबर्ट टेलर का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
4. The Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan (RUSA), under the aegis of the Ministry of Human Resource Development, is going to launch its own portal and mobile app by Union HRD Minister Shri. Prakash Javadekar in New Delhi.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) अपना खुद का पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर नई दिल्ली में इसे लॉन्च करेंगे।
5. Railway Minister Suresh Prabhakar Prabhu laid the foundation stone and dedicated various Railway Initiatives to the nation at Rail Sadan, Bhubaneswar through video conferencing.
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल सदन, भुवनेश्वर में राष्ट्र के लिए कई रेलवे पहलोंकी नींव रखी और उन्हें समर्पित किया।
6. The World Health Organization (WHO) said in a report, that nearly two billion people currently drink contaminated water in the world.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक रिपोर्ट में कहा की विश्व भर में लगभग दो अरब लोग दूषित पानी पीते हैं।
7. Viraj Sagar Das, son of Akhilesh Das, the late Chairman of the Indian Badminton Association, was elected the Chairman of Uttar Pradesh Badminton Association.
भारतीय बैडमिंटन संघ के दिवंगत अध्यक्ष अखिलेश दास के पुत्र विराज सागर दास को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया।
8. A memorandum of understanding was signed for the capacity expansion of the Numaligarh Refinery in Assam. The MoU was signed among Paradip Port Trust, Indian Oil Corporation Limited and Numaligarh Refinery Limited.
असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता विस्तार के लिये एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। सहमति पत्र पर पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि. और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लि. ने हस्ताक्षर किये।
YOU MAY ALSO LIKE : DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 16.04.2017
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU