Choudhary re-elected Asian TT Union treasurer
Dhanraj Choudhary, former secretary-general of the Table Tennis of India, was unanimously elected as treasurer of the Asian Table Tennis Union (ATTU) at the AGM held at Wuxi, near Shanghai.
Cai Zhen Hua of China was reelected as president of ATTU along with Khalil Mahanadi of Qatar as deputy president and Tony Yue of Hong Kong as secretary-general.
चौधरी एशियाई टेबल टेनिस यूनियन के फिर कोषाध्यक्ष बने
भारतीय टेबल टेनिस के पूर्व महासचिव धनराज चौधरी को शंघाई के निकट वुक्सी में हुई एजीएम में आज फिर से एशियाई टेबल टेनिस यूनियन : एटीटीयू : का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया।
चीन के काइ झेन हुआ को दोबारा एटीटीयू का अध्यक्ष तथा कतर के खलील महानदी को उपाध्यक्ष और हांगकांग के टोनी हुए को महासचिव चुना गया।
You May Also Like : Indian-origin woman is first non-white judge at London Court
Spain's Garcia wins The Masters
Spanish golfer Sergio Garcia fired a birdie on the first playoff hole against Englishman Justin Rose to win the Masters Tournament and claim his first major title.
Garcia, 37, finally brought Spain a second Masters Cup after his compatriot Jose Maria Olazabal achieved the first one in 1999.
गोल्फ : स्पेन के गार्सिया ने जीता मास्टर्स खिताब
स्पेन के गोल्फ खिलाड़ी सर्गियो गार्सिया ने प्लेऑफ के दौरान पहले होल पर बर्डी लगाते हुए मास्टर्स टूर्नामेंट जीत लिया। यह उनका पहला मेजर खिताब है।
गार्सिया ने स्पेन के लिए दूसरा मास्टर्स खिताब जीता है। इससे पहले उनके देश के जोस मारिया ओलाजाबाल ने 1999 में यह खिताब जीता था।
Ajit Kumar Srivastava, Shabri Bhattasali new CBDT members
Senior bureaucrats Ajit Kumar Srivastava and Shabri Bhattasali were appointed members of Central Board of Direct Taxes (CBDT), the apex policy making body of the Income Tax department.
The Appointments Committee of the Cabinet has approved their appointment as Members, CBDT, an order issued by Department of Personnel and Training said.
अजीत कुमार श्रीवास्तव, शाबरी भट्टासाली केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नए सदस्य
वरिष्ठ अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव और शाबरी भट्टासाली को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। बोर्ड आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाला शीर्ष निकाय है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश जारी कर बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने नए सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है।
You May Also Like : Sand artist Sudarsan Pattnaik selected for Moscow championship
India and Australia sign six pacts
India and Australia inked six agreements in areas including combating terrorism, civil aviation security, sports, health and medicine and satellite navigation.
The pacts were signed after delegation talks between Prime Minister Narendra Modi and Australian Prime Minister Malcolm Turnbull in New Delhi.
भारत, आस्ट्रेलिया ने छह समझौतों पर किए हस्ताक्षर
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद से निपटने, नागर विमानन सुरक्षा, खेल, स्वास्थ्य और चिकित्सा तथा उपग्रह संचालन के क्षेत्रों में छह समझौते किये हैं।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने शिष्टमण्डल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतो पर हस्ताक्षर किये।
You May Also Like : Indian-origin educationist wins 'Businesswoman of Year' award
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU