Asian Games in Indonesia to feature 39 sports
The Asian Games in Indonesia will feature 39 sports, more than at the last event in South Korea, with some unusual additions including bridge, the Olympic Council of Asia (OCA).
But cricket, which was at the last two Asian Games, is being dropped after the OCA complained that major sides had failed to send full-strength squads.
इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों का हिस्सा होंगे 39 खेल
एशियाई ओलंपिक परिषद :ओसीए: ने बताया कि इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में 39 खेलों को शामिल किया गया है जो दक्षिण कोरिया में हुई पिछली प्रतियोगिता से अधिक हैं। इसमें ब्रिज जैसे कुछ गैरपारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है।
लेकिन पिछले दो एशियाई खेलों का हिस्सा रहे क्रिकेट को बाहर कर दिया गया है क्योंकि ओसीए ने शिकायत की है कि बड़ी टीमें अपनी मजबूत टीमें भेजने में नाकाम रही हैं।
You May Also Like : Sahitya Akademi award for translation of Perumal Murugan’s Maadhorubaagan
Tushar Arothe appointed India women coach
Former Baroda batsman Tushar Arothe has been named the Indian womens cricket team coach, replacing Purnima Rau, who claims she was not taken into confidence before the change was made.
The 50-year-old has been brought in till the World Cup in June-July for the time being.
तुषार अरोठे महिला क्रिकेट टीम के कोच बने
बड़ौदा के पूर्व बल्लेबाज तुषार अरोठे को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच चुना गया, जो पूर्णिमा राव की जगह लेंगे। हालांकि पूर्णिमा ने दावा किया है कि उन्हें इस बदलाव से पहले बताया नहीं गया।
50 वर्षीय अरोठे को फिलहाल जून-जुलाई में होने वाले विश्व कप तक लाया गया है।
You May Also Like : China to host BRICS Film Festival in June
CII signs MoUs with 3 Singapore Universities
The Confederation of Indian Industry (CII) signed agreements with three Singapore universities to provide training opportunities to students.
The memorandum of understandings (MoUs) will allow the universities and International Enterprise (IE) Singapore, a business promotion agency, to tap into CII's network of over 8,000 members to create overseas attachment opportunities for enrolled students.
सीआईआई ने सिंगापुर के विश्वविद्यालयों के साथ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये
उद्योग मंडल सीआईआई ने छात्रों को प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराने के लिये सिंगापुर के तीन विश्वविद्यालयों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।
इस सहमति पत्र के जरिये पंजीकृत छात्रों के लिये विदेशों में संबंधित अवसर सृजित करने को लेकर विश्वविद्यालय तथा व्यापार को बढ़ावा देने वाली एजेंसी इंटरनेशनल इंटरप्राइज :आईई:, सिंगापुर को सीआईआई के 8,000 से अधिक सदस्यों के नेटवर्क के उपयोग की अनुमति होगी।
You May Also Like : Aamir Khan, Kapil Dev to get Dinanath Mangeshkar Award
Moushumi Chatterjee gets BFJA lifetime achievement award
Veteran actress Moushumi Chatterjee has received the lifetime achievement award, while actor Ashish Vidyarthi was honoured for his contribution to Indian Cinema at the 80th Bengal Film Journalists' Association (BFJA) awards.
A galaxy of seasoned directors - Kaushik Ganguly ("Cinemawala" - 2016), Shiboprasad Mukherjee-Nandita Roy ("Belaseshe" - 2015), Aniruddha Roychowdhury ("Buno Haans" 2014), Srijit Mukherjee ("Rajkahini" - 2015) and Goutam Ghosh ("Sankhachil" - 2015) - were honoured with best direction trophies for their works at a function.
मौसमी चटर्जी को मिला बीएफजेए का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को 80वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन :बीएफजेए: अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेता आशीष विद्यार्थी को भी सम्मानित किया गया।
अनुभवी निर्देशकों कौशिक गांगुली :सिनेमावाला, 2016:, शिबोप्रसाद मुखर्जी-नंदिता राय :बेलासेशे, 2015: अनिरूद्ध रायचौधरी :बुनो हांस, 2014:, श्रीजीत मुखर्जी :राजकहिनी, 2015: और गौतम घोष :सनखाचिल, 2015: को आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए पुरस्कृत किया गया।
You May Also Like : Farrell announces ODI retirement
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU