Indian Bank's Mahesh Jain joins to head IDBI
NPA-laden public sector lender IDBI Bank said Mahesh Kumar Jain assumed charge as its new managing director and chief executive.
Prior to this, Jain, who assumed charge, was heading the Chennai-based Indian Bank since November 2015.
इंडियन बैंक के महेश जैन ने आईडीबीआई प्रमुख का कार्यभार संभाला
महेश कुमार जैन ने गैर-निष्पादक आस्तियों :एनपीए: के बोझ से दबे आईडीबीआई बैंक के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी का प्रभार संभाल लिया है।
आईडीबीआई बैंक का प्रभार संभालने वाले जैन नवंबर 2015 से चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का नेतृत्व कर रहे थे।
You May Also Like : National squash coach Cyrus Poncha to get Asian award
Union HRD Minister Prakash Javadekar Releases ‘India Rankings 2017’
The Union Minister of Human Resource Development, Shri Prakash Javadekar , released the India Rankings 2017 for the Educational Institutions and dedicated it to the nation in New Delhi.
In this second edition of India Rankings, a total of 2995 institutions have participated this time. This includes 232 Universities, 1024 Engineering Institutions, 546 Management Institutions, 318 Pharmacy Institutions and 637 General Degree Colleges, and others.
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'भारत रैंकिंग 2017' जारी किया
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में शैक्षिक संस्थानों के लिए 'भारत रैंकिंग 2017' जारी किया और इसे देश को समर्पित किया।
रैंकिंग के इस दूसरे संस्करण में कुल 2995 संस्थानों ने भाग लिया है। इसके अंतर्गत 232 विश्वविद्यालयों, 1024 प्रौद्योगिकी संस्थानों, 546 प्रबंधन संस्थानों, 318 फार्मेसी संस्थानों तथा 637 सामान्य स्ऩातक महाविद्यालयों और अन्य शामिल हैं।
You May Also Like : Connaught Place world's 9th most costly office location: CBRE
Fulton retires from first-class cricket
Former New Zealand batsman Peter Fulton has announced his retirement from first-class cricket.
Peter FultonThe 38-year-old had featured in 23 Tests, 49 ODIs and 12 T20Is between 2004-14 for New Zealand.
फुल्टन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया
न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज पीटर फुल्टन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
फुल्टन (38) ने न्यूजीलैंड के लिए 23 टेस्ट, 49 एकदिवसीय और 12 टी-20 मैच खेले। वह न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में एक रहे हैं।
You May Also Like : After Merger With Associate Banks, SBI Opens as One Bank
India ranked 3rd for third year in row in WADA doping charts
Sporting minnows India has been ranked third for the third year in a row in a doping violation report published by World Anti-Doping Agency for 2015 with 117 athletes from the country being punished after testing positive for banned substances.
वाडा डोपिंग तालिका में लगातार तीसरे साल भारत तीसरे स्थान पर
भारत का भले ही खेल जगत में बहुत बड़ा स्थान नहीं है लेकिन अगर डोपिंग के उल्लंघन की बात करें तो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी : वाडा : की 2015 के लिये जारी रिपोर्ट में वह तीसरे स्थान पर है। देश के कुल 117 खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन का दोषी पाया गया और यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि भारत डोपिंग उल्लंघन के लिये शीर्ष तीन में शामिल है।
You May Also Like : Priyanka defeats Jolie to become second most beautiful woman
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU