Bembem, Jeje nominated for Arjuna
The legendary Oinam Bembem Devi, Jeje Lalpekhlua, and Gurpreet Sandhu have been nominated for the Arjuna Awards this year by the All India Football Federation (AIFF).
The 36-year-old Bembem called time on her illustrious international career at the end of the South Asian Games last year in Shillong, and an Arjuna will be a fitting reward for her services to the game, the AIFF felt.
बेमबेम और जेजे अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ : एआईएफएफ : ने ओइनाम बेमबेम देवी, जेजे लालपेखलुआ और गुरप्रीत संधू को इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया है।
छत्तीस वर्षीय बेमबेम ने पिछले साल शिलांग में दक्षिण एशियाई खेलों के बाद संन्यास ले लिया था और एआईएफएफ का मानना है कि इस खेल में उनकी सेवाओं के लिये अर्जुन पुरस्कार सबसे अच्छा इनाम होगा।
You May Also Like: Shobana Kamineni is new CII president
Rajive Kaul gets diplomatic service award from South Korea
Chairman of Nicco group and past president of CII Rajive Kaul was conferred with the Order of Diplomatic Service Merit Sungnye Medal of the Republic of Korea for his services rendered as honorary consul general of South Korea in Kolkata.
The award was conferred by the acting President and Prime Minister of South Korea Hwang Kyo-ahn at a programme in New Delhi recently.
राजीव कौल को दक्षिण कोरिया की ओर से डिप्लोमेटिक सर्विस पुरस्कार मिला
निक्को समूह के चेयरमैन और उद्योग मंडल सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष राजीव कौल को कोलकाता में दक्षिण कोरिया के मानद सलाहकार जनरल के तौर पर उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिये रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओर से ‘आर्डर ऑफ डिप्लोमेटिक सर्विस मेरिट सुंगनी मेडल’ अवार्ड प्रदान किया गया है।
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ह्वांग क्यो-अहन ने हाल में राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU