1. Mumbai Press Club's RedInk Award for Lifetime Achievement in Journalism for 2017 will be given to veteran journalist Vinod Dua, while the RedInk Award for Journalist of the Year will be given to Raj Kamal Jha, Chief Editor of the Indian Express.
मुंबई प्रेस क्लब का रेडइंक अवार्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट इन जर्नलिज्म 2017 का सम्मान पत्रकार विनोद दुआ को दिया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के मुख्य संपादक राज कमल झा को रेडइंक अवार्ड फॉर जर्नलिस्ट ऑफ द इयर से सम्मानित किया जाएगा।
2. Gujarat MP Vithal Bhai Radadiya has been elected as the new Vice President of IFFCO, the country's largest fertilizer cooperative.
गुजरात के सांसद विठल भाई राडाडिया देश के सबसे बड़े उर्वरक सहकारी संगठन इफको के नये उपाध्यक्ष चुने गये।
3. Rakhi Chakraborty, a journalist working for the Times of India, died. She was 45.
टाइम्स ऑफ इंडिया में काम करने वाली पत्रकार राखी चक्रवर्ती का निधन हो गया। वह 45 वर्ष की थीं।
4. Indian golfer SSP Chawrasia ended at Joint-30 at the Nordea Masters Golf Tournament in Sweden.
भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया स्वीडन में हुए नोर्डिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 30वें स्थान पर रहे।
5. HarperCollins India, which is celebrating its 25th year of publishing in the country, has bagged a gold medal for its anniversary film at the Campaign India Digital Crest Awards 2017.
भारत में अपने प्रकाशन के 25 साल पूरा होने पर हार्पर कोलिंस इंडिया प्रकाशन को उसकी सालगिरह पर बनी फिल्म को ‘‘कैम्पेन इंडिया डिजिटल क्रेस्ट एवार्डस’’ 2017 का स्वर्ण पदक मिला है।
6. Ramco Cements appointed P R Venketrama Raja as its new Chairman and Managing Director.
रामको सीमेंट्स ने पी आर वेंकटरामा राजा को अपना नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
7. Sudha Singh claimed a gold medal in the women's 3000m steeplechase on the third day of the 21st Federation Cup National Senior Athletics Championships.
सुधा सिंह ने फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता।
8. India and France vowed to work together for the successful implementation of the landmark Paris climate agreement and fight the challenge posed by terrorism.
भारत और फ्रांस ने ऐतिहासिक पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के सफल क्रियान्वयन और आतंकवाद की चुनौती से लड़ने के लिए काम करने का संकल्प लिया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU