mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Bank Quiz : Reasoning Ability | 12 - 07 - 17

Mahendra Guru


Q-1 In each question below is given a statement followed by two assumptions numbers I and II. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumptions and decide which of the assumptions is/are implicit in the statement.

Statement : 

The launch of version II of Akash the low cost tablet PC might be delayed by a month.

Assumptions :

(I) The Union Budget has allocated about Rs. 760 cr for the tablet project.

(II) The upgraded version of Akash which was to be launched in April is now likely to be unveiled in May.



01. If only I is implicit. 

02. If only II is implicit. 

03. If either I or II is implicit. 

04. If neither I nor II is implicit. 

05. If both I and II are implicit. 

ANS-4

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित है/हैं।

कथन :

निम्न लागत की PC टेबलेट आकाश के II वर्जन को बाजार में उतारने में एक महीने की देरी हो सकती है। 

पूर्वधारणाएँ :

I. केन्द्रीय बजट में टेबलेट प्रोजेक्ट के लिये रू. 760 करोड़ का आवंटन किया गया। 

II. आकाश का उच्चस्तरीय वर्जन जो अप्रैल में बाजार में उतरना था अब मई में उतारे जाने की सम्भावना है। 

01. यदि केवल I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या तो I या II अन्तर्निहित है। 

04. यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है। 

05. यदि I व II दोनों अन्तर्निहित हैं। 

Q-2 In each question below is given a statement followed by two assumptions numbers I and II. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumptions and decide which of the assumptions is/are implicit in the statement.

Statement : 

The prevention of money-laundering (amendment) Bill, 2011 provides for attachment and confiscation of the proceeds of crime even if there is no conviction so long as it is provided that money -laundering has taken place and the property in question is involved in the crime.

Assumptions : 

(I) It is a global menace that cannot be contained by any nation alone.

(II) The bill has enlarged the definition of money laundering to include concealment acquisition ,possession and use of proceeds of crime as criminal activities and to remove the existing limit of Rs. 5 lakh in fine.

01. If only I is implicit. 

02. If only II is implicit. 

03. If either I or II is implicit. 

04. If neither I nor II is implicit. 

05. If both I and II are implicit. 

ANS-4

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित है/हैं।

कथन : धनशोधन प्रतिनिषेधात्मक संशोधन विधेयक 2011 कुर्की और अपराधिक प्रक्रिया को रोकने का प्रावधान करता है यदि कोई दोष सिद्ध नहीं है तब तक यह उपलब्ध कराया जाता है बशर्ते कि धनशोधन प्रश्नगत सम्पत्ति अपराध में शामिल न हो। 

पूर्वधारणाएँ :

(I) यह एक वैश्विक अपराध है जो किसी राष्ट्र द्वारा अकेले नहीं रोका जा सकता है। 

(II) धनशोधन की परिभाषा का विस्तार अधिनियम में दिया गया है। यह छिपाव, ग्रहण, अधिकृत, अपराधिक गतिविधियां तथा दण्ड राशि की वर्तमान सीमा रूपये पाँच लाख को हटाना आदि को समाहित करता है।


01. यदि केवल I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या तो I या II अन्तर्निहित है। 

04. यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है। 

05. यदि I व II दोनों अन्तर्निहित हैं। 

Q-3 In a row, Surabhi is tenth from the right end and Somika is fifteenth from the left end. When Surabhi and Somika interchange positions, Surabhi becomes twenty first from the right. Which of the following will be Somika's new position from left ?


01. 25th 

02. 26th 

03. 27th 

04. 28th 

05. None of these 

ANS-2

एक पंक्ति में, सुरभि दाएं छोर से दसवीं है और सोमिका बाएं छोर से पन्द्रहवीं है जब सुरभि और सोमिका अपने स्थान आपस में बदलती हैं तो सुरभि दाएं छोर से इक्कसवीं होती है। निम्न में से कौन सी सोमिका की बाएं छोर से नयी स्थिति होगी ?


01. 25वीं 

02. 26वीं 

03. 27वीं 

04. 28वीं 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-4 Standing on a platform, Ranjan told Kumud that Varanasi was more than 20 km but less than 25 km from there. Kumud knew that it was more than 18 km but less than 22 km from there. If both of them are correct, then which of the following is the true distance of Varanasi from the platform ?

01. 21 km 

02. 20 km 

03. 19 km 

04. 18 km 

05. None of these 

ANS-1 

प्लेटफार्म पर खडे़ होकर रंजन ने कुमुद से कहा वाराणसी यहां से 20 किमी से अधिक 25 किमी से कम है। कुमुद जानता था यहां से वाराणसी 18 किमी. से अधिक लेकिन 22 किमी. से कम है, तब प्लेटफार्म से वाराणसी की दूरी के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है?

01. 21 किमी. 

02. 20 किमी. 

03. 19 किमी. 

04. 18 किमी. 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-5 How many such pairs of letters are there in the word ‘ECONOMICS’ each of which has as many letters between them in word (in both forward and backward directions) as they have between them in the English alphabetical series ?

01. None 

02. One 

03. Two 

04. Three 

05. None of these 

ANS-5

शब्द ‘ECONOMICS’ में अक्षरो के ऐसे कितने जोड़े है जिसमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं? (दोनों आगे और पीछे दिशाओं में)

01. कोई नहीं 

02. एक 

03. दो 

04. तीन 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-6 If ‘WOMAN’ is coded as ‘12345’ and ‘SERVANT’ is coded as 6789450 then how ‘VOTERS’ will be coded ?


01. 920786 

02. 920716 

03. 920746 

04. 920756 

05. None of these 

ANS-1

यदि ‘WOMAN’ को '12345' की तरह कूट किया जाता है और ‘SERVANT’ को '6789450' की तरह कूट किया जाता है तो ‘VOTERS’ को कैसे कूट किया जायेगा ?

01. 920786 

02. 920716 

03. 920746 

04. 920756 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-7 Suresh said indicating to a photo that this Man’s son is my father’s son. Who was there in the photo ? 

01. Suresh's grand father 

02. Suresh's father 

03. Suresh's uncle 

04. Data inadequate 

05. None of these 

ANS-2

सुरेश एक फोटो को इंगित करते हुए कहाँ कि इस आदमी का पुत्र मेरे पिता का पुत्र है तो फोटो में कौन था?

01. सुरेश के दादा 

02. सुरेश के पिता 

03. सुरेश के चाचा 

04. आकड़े अपर्याप्त है 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-8 The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient for answering the question ? Mark answer -

If among four friends B is taller than C, who is the tallest among them ?

I. A’s height is less than B and C’s height is more than D.

II. B is taller than D

01. If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient. 

02. If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient. 

03. If each statement alone (either I or II) is sufficient. 

04. If statement I and II together are not sufficient. 

05. If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient. 

ANS-1 

नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-

यदि चार मित्रों में से B, C से लम्बा है तो कौन उनमें से सबसे लम्बा है ?

I. A की लम्बाई B से कम है और C की लम्बाई D से अधिक है। 

II. B, D से लम्बा है।

01. यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II नहीं। 

02. यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I नहीं। 

03. यदि प्रत्येक कथन अकेले (या तो I या II) पर्याप्त हैं। 

04. यदि I और II दोनों कथन अपर्याप्त हैं। 

05. यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग पर्याप्त नहीं है। 

Q-9 The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient for answering the question ? Mark answer -

How many days did Rajeev take to complete his assignment ?

I. Surabhi correctly remembers that Rajeev took more than 6 days but less than 12 days to complete his assignment.

II. Surabhi correctly remembers that Rajeev took more than 9 days but less than 15 days to complete his assignment.


01. If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient. 

02. If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient. 

03. If each statement alone (either I or II) is sufficient. 

04. If statement I and II together are not sufficient. 

05. If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient. 

ANS-5

नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-

राजीव ने अपने कार्य को पूरा करने में कितना दिन लिया ?

I. सुरभि को अच्छी तरह से याद है कि राजीव ने अपने कार्य को पूरा करने में 6 दिन से अधिक लेकिन 12 दिन से कम लिया। 

II. सुरभि को अच्छी तरह से याद है कि राजीव ने अपने कार्य को पूरा करने में 9 दिन से अधिक लेकिन 15 दिन से कम लिया।

01. यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II नहीं। 

02. यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I नहीं। 

03. यदि प्रत्येक कथन अकेले (या तो I या II) पर्याप्त हैं। 

04. यदि I और II दोनों कथन अपर्याप्त हैं। 

05. यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग पर्याप्त नहीं है। 

Q-10 The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient for answering the question ? Mark answer -

What is the percentage of student who got less than 75% marks ?

I. Out of total student 30% got more than or equal to 75% marks.

II. Out of total 80% got less than or equal to 70% marks.

01. If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient. 

02. If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient. 

03. If each statement alone (either I or II) is sufficient. 

04. If statement I and II together are not sufficient. 

05. If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient. 

ANS-1

नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-

75% से कम अंक पाने वाले विद्यार्थियो की संख्या का प्रतिशत क्या है ?

I . कुल विद्यार्थियों में से 30% ने 75% या उसे अधिक अंक प्राप्त किये है।

II. कुल विद्यार्थियो में से 80% ने 70% या उससे कम अंक प्राप्त किये है।

01. यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II नहीं। 

02. यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I नहीं। 

03. यदि प्रत्येक कथन अकेले (या तो I या II) पर्याप्त हैं। 

04. यदि I और II दोनों कथन अपर्याप्त हैं। 

05. यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग पर्याप्त नहीं है। 

ANS-1



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.