PM Modi inaugurates 'missile man' APJ Kalam's memorial on his 2nd death anniversary
Prime Minister Narendra Modi inaugurated a memorial dedicated to former president APJ Abdul Kalam at Peikarumbu near Rameswaram on his second death anniversary.
He opened the memorial built in the hometown of the former president at a location where the mortal remains of the "missile man" are buried.
प्रधानमंत्री मोदी ने कलाम स्मारक का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर उनको समर्पित एक स्मारक का रामेश्वरम के पास पीकारुंबू में उद्घाटन किया।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के गृह नगर में उस जगह पर बने स्मारक को देशवासियों को समर्पित किया जहां ‘‘मिसाइल मैन’’ के पार्थिव शरीर को दफनाया गया था।
Microsoft launches Made for India Kaizala app
Tech giant Microsoft has officially launched 'Kaizala', a productivity app that has been designed to enhance the collaboration and communication experience for Indian enterprises.
The Made for India app is designed for large group communications and work management and works even on 2G networks.
माइक्रोसाफ्ट ने ‘मेड फोर इंडिया’ कइजाला एप पेश किया
प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने अपना नया एप 'कइजाला' आधिकारिक रूप से भारत में पेश किया।
कइजाला उत्पादकता केंद्रित एक एप है जो भारतीय कंपनियों व फर्मों को कर्मचारियों, कामगारों के बीच बेहतर समन्वय व संवाद में मददगार होगा। इसे बड़े समूह में संवाद व कामकाज प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है और यह 2जी नेटवर्क पर भी आसानी से काम करेगा।
Nitish Kumar sworn in as Bihar chief minister for the 6th time
Nitish Kumar became the Chief Minister of Bihar for the sixth time and Sushil Modi took oath as the Deputy Chief Minister of Bihar.
Before this, Nitish has been in charge of Bihar from March 3, 2000, to March 10, 2000, from November 24, 2005, to November 24, 2010, from 26 November 2010 to 19 May 2014, from 22 February 2015 to 19 November 2015 and from 20 November 2015 to till now.
रिकॉर्ड छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
नीतीश कुमार छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और सुशील मोदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश इसके पूर्व तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक, 26 नवंबर 2010 से 19 मई 2014 तक, 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 और 20 नवंबर 2015 से अब तक बिहार की कमान संभाल चुके हैं।
PNB ties up with Bajaj Allianz General for distribution
State-owned Punjab National Bank (PNB) and Bajaj Allianz General Insurance have signed an agreement for the distribution of insurance products through the branches.
Under this agreement, Bajaj Allianz General Insurance will offer personal lines of insurance products such as health, personal accident, home, motor and travel along with the commercial line of insurance products such as property, marine and engineering insurance, etc to the bank's customers, a joint statement said.
पीएनबी ने बीमा उत्पादों के वितरण के लिये बजाज एलियांज के साथ गठजोड़ किया
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी शाखाओं के जरिये बीमा उत्पादों के वितरण के लिये बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया।
एक संयुक्त बयान के अनुसार समझौते के तहत बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस बैंक के ग्राहकों को व्यक्तिगत और वाणिज्यक बीमा उत्पाद उपलब्ध कराएगा जिसमें स्वास्थ्य, दुर्घटना, आवास, मोटर और यात्रा, संपत्ति, मैरिन और इंजीनियरिंग बीमा आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU