1. Reserve Bank of India have slashed Repo rate by 25 bps to 6% and Reverse Repo rate adjusted to 5.75% in its third bi-monthly monetary policy.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो दर को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 6% और रिवर्स रेपो दर को 5.75% कर दिया है।
2. India and Russia have signed contracts for priority design works and supply of main equipment for units 5 and 6 of the Kudankulam nuclear power plant in Tamil Nadu.
भारत और रूस ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र की यूनिट पांच और छह के प्राथमिकता वाले डिजाइन कार्यों और मुख्य उपकरण की आपूर्ति के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए।
3. The government launched a portal, 'e-RaKAM', to provide a platform to sell agricultural produce. The portal is a joint initiative by state-run-auctioneer MSTC and Central Warehousing Corporation arm CRWC.
सरकार ने कृषि उत्पादों की बिक्री के उद्देश्य से एक मंच उपलब्ध कराने के लिए 'ई-रकम पोर्टल' शुरु किया। यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र की नीलामीकर्ता एमएसटीसी और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की इकाई सीआरडब्ल्यूसी की संयुक्त पहल है।
4. Market regulator Sebi has approved the appointment of Dhirendra Swarup as the new chairman of Bombay Stock Exchange (BSE).
बाज़ार नियामक सेबी ने धीरेन्द्र स्वरूप को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का नया चेयरमैन नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी।
5. Former Union Minister Santosh Mohan Dev died. He was 83.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
6. Shahid Khaqan Abbasi has been elected as the 18th Prime Minister of Pakistan by country's National Assembly.
शाहिद खाकान अब्बासी को देश की नेशनल असेंबली द्वारा पाकिस्तान का 18वां प्रधानमंत्री चुना गया।
7. Sanjaya Baru, who was media advisor to former Prime Minister Manmohan Singh, has been appointed new secretary general of the Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI).
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू को फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) का नया महासचिव नियुक्त किया गया।
8. The additional chief secretary of Rural Development department of Jharkhand, N N Sinha, will be the new managing director National Highway Infrastructure Development Corporation Limited (NHIDCL).
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एन. एन. सिन्हा, राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के नए प्रबंध निदेशक होंगे।
9. Famous American playwright, Sam Shepard died. He was 73. Sam was also famous as an actor, screenwriter and director.
अमेरिका के प्रसिद्ध नाटककार सैम शेपर्ड का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। सैम अभिनेता, पटकथा लेखक और निर्देशक के रूप में भी प्रसिद्ध थे।
10. Airtel Payments Bank, India’s first payments bank has announced a strategic partnership with Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) for ATM services.
भारत के पहले भुगतान बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक ने एटीएम सेवाओं के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
11. Veer Dev Gulia bagged a bronze medal in the men's 74kg freestyle in the Junior World Wrestling championships being held at Tampere, Finland.
फिनलैंड के टैम्पेरे में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में वीर देव गुलिया ने पुरूष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU