Q-1 If 73 + 82 = 37, 91 + 21 =11, then 86 + 24 =?
यदि 73 + 82 = 37, 91 + 21 =11, तो 86 + 24 =?
A. 62
B. 8
C. 56
D. 9
ANSWER-3
Q-2 From the given alternative words, select the one which can not be formed using the letters of the given word?
दिये गये विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो प्रश्न में दिये गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
CONCEPTUALISATION
A. POINTS
B. NOISE
C. TOTAL
D. STATUS
ANSWER-4
Q-3 In a row of girls Swinka is 12th from the starting and 19th from the end . In another row of girls, Neetu is 14th form the starting and 20th from the end. How many girls are there in both the rows together?
लड़कियों की एक पंक्ति में स्विंका आरम्भ से 12वीं है और अन्त से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में नीतू आरम्भ से 14वीं है और अन्त से 20वीं। दोनों पंक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियां हैं?
A. 65
B. 63
C. 61
D. 72
ANSWER-2
Q-4 Select the figure which represents the relationship between athletes, football players and cricket players.
वह आकृति चुनिए जो एथलीटों, फुटबॉल खिलाड़ियों और क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच सम्बन्ध दर्शाती है।
A. A
B. B
C. C
D. D
ANSWER-1
Q-5 From the given answer figures, select the one in which the question figure is hidden/embedded.
दी गई उत्तर आकृति में से उसे चुनिए जो प्रश्न आकृति में सन्निहित है।
Question figure/ प्रश्न आकृति
Answer Figure / उत्तर आकृति
A. A
B. B
C. C
D. D
Q-6 Statements:
(A) People who live in the city crowd into jammed trains or buses.
(b) They cross the street in competition with high powered motorcars.
Conclusion:
(I) Travelling is very difficult for city people.
(II) Traffic Jamm is inevitable in which cities.
A. Only I follows
B. Only II follows
C. Neither I nor II follows
D. Both I and II follow.
कथन :
(A) बड़े शहर में रहने वाले लोग भीड़-भरी गाड़ियों या बसों में धक्कम-धक्का करते हैं।
(B) वे सड़क पार करने के लिए तेज मोटर कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करते है।
निष्कर्ष :
(I) शहर के लोगों के लिए यात्रा करना बहुत कठिन है।
(II) बड़े शहरों मे यातायात जाम होना अपरिहार्य है।
A. केवल निष्कर्ष I निकलता है।
B. केवल निष्कर्ष II निकलता है।
C. न निष्कर्ष I निकलता है और न ही निष्कर्ष II
D. निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
ANSWER-1
Q-7 Shashank facing towards south and he moves 2km straight then turns 90o to his right and walks 2km. Again he turns 45o to his left ans walks 1km. Now he is in which direction form his starting point?
A. South
B. South-east
C. North-west
D. South-west
शशांक दक्षिण की ओर देखता है और वह 2 किमी. सीधे चलता है फिर वह अपने दांयें 90o घूमता है और 2 किमी. चलता है। पुनः वह अपने बायें 45o घूमता है और 1 किमी. चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है?
A. दक्षिण
B. दक्षिण-पूर्व
C. उत्तर-पश्चिम
D. दक्षिण-पश्चिम
ANSWER-4
Q-8 Find which number is opposite of 1.
ज्ञात कीजिए कौन-सी संख्या 1 के विपरीत है।
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4
ANSWER-3
Q-9 Some question are solved on the basis of a certain system. Identify that operation and find out the correct answer from the four responses given.
कुछ प्रश्न किसी विशेष पद्धति के अनुसार हल किये गए हैं। उस क्रिया को पहचानिए और दिये गए चार विकल्पों में से सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
a = 14(290)15, b = 16(330)17, c = 18(?)19
A. 300
B. 270
C. 170
D. 370
ANSWER-4
Q-10 Puneet is twice as old as Rahul, who is three years older than Vishal. If Puneets's age is five times of Vishal's age, how old is Rahul?
A. 2 years
B. 4 years
C. 5 yeras
D. 8 years
पुनीत की आयु राहुल से दुगुनी है, जो विशाल से तीन वर्ष बड़ा है। यदि पुनीत की आयु विशाल की आयु से पाँच गुना हो तो राहुल की आयु कितनी हैं?
A. 2 वर्ष
B. 4 वर्ष
C. 5 वर्ष
D. 8 वर्ष
ANSWER-3
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU