सचिन राहुल से 4 वर्ष छोटा है, यदि उनकी आयु का अनुपात 7 : 9 है तो सचिन की आयु ज्ञात कीजिये?
(A) 14 years (B) 18 years (C) 25 years (D) 21 years
EXP. (A)
Let the age of sachin be x years.
Rahul age will be = x + 4 years.
According to question,
माना की सचिन की आयु x वर्ष है.
राहुल की आयु होगी = x + 4 वर्ष.
प्रशानुसार,
Q. 2. The angle of elevation of a ladder leaning against a wall is 600. i.e. the ladder makes an angle 600 with the ground. The foot of the ladder is 4.6 metres away from the wall. What is the length of the ladder?
(A) 9.2 m (B) 2.3 m (C) 6.9 m (D) 7.8 m
EXP.(A)
Q. 3. Arrange the fraction and in their descending order?
निम्नलिखित भिन्न को अवरोही क्रम में लिखिए और .?
(A) (B)
(C) (D)
EXP.(A)
Q.4. The area of an equilateral triangle is . What is the side of this triangle?
एक समबाहु त्रिभुज का छेत्रफल है. तो इसका परिमाप ज्ञात कीजिये?
(A) 96 cm (B) (C) (D)
EXP.(C)
According to question,
Perimeter of triangle =
प्रशानुसार,
त्रिभुज का परिमाप है .
Q.5 . The length of two train are 140 m and 160 m respectively. If they run at the speed of 60 km/ hr and 40km/ hr respectively in opposite direction on parallel tracks, find the time in which they will cross each other?
दो ट्रेन की लंबाई क्रमशः 140 मीटर और 160 मीटर है। यदि वे समानांतर पटरियों पर विपरीत दिशा में क्रमशः 60 किमी / घंटा और 40 किमी / घंटा की चाल से चलते हुए वे एक दूसरे को कितने समय में पार करेंगे?
(A) 10 sec (B) 10.8 sec (C) 9 sec (D) 9.6 sec
EXP. (B) According to question,
प्रशानुसार,
Q.6 Sanjay sold an article by giving a discount of 8 % for Rs. 17940 and earn profit of 19.6 %. If he did not give discount then how profit percentage he get?
संजय ने एक वस्तु 8% की छूट के साथ 17490 रु. में बेचा और 19.6% लाभ अर्जित किया यदि उसने छूट नहीं देता , तो उसने कितने प्रतिशत का लाभ अर्जित किया होता ?
26.6 % (B) 27.6% (C) 28 % (D) 30 %
EXP. (D)
Let the M.R.P of an article be 100 %
Selling price of article =Rs. 17490
If he give a discount of 8 % then S.P = 92 %
92 % = 17490
100 % = 19500
Now C.P of the article is
If he did not give the discount, then
Required profit percentage =
माना की वस्तु का अंकित मूल्य 100 % है
वस्तु का विक्रय मूल्य = रु .17490
यदि वह 8 % की छूट देता है ,तो S.P = 92 %
92 % = 17490
100 % = 19500
तो वस्तु का क्रय मुल्य होगा =
यदि वह छूट न दे तो , तो
अभीष्ट लाभ प्रतिशत =
Q. 7. A shopkeeper expects a gain of on his cost price. If in a week, his sale was of Rs. 392, what will be his profit?
एक दूकानदार लाभ चाहता है यदि वह एक सप्ताह में 392 रु. का विक्रय करता है तो उसका लाभ क्या होगा ?
(A) Rs. 18.20 (B) Rs. 70 (C) Rs. 72 (D) Rs. 88.25
EXP. (C)
Selling price of a article = Rs. 392
Profit percentage = 22.50 %
Then cost price of article
Required profit = 392 – 320 = 70
वस्तु का विक्रय मूल्य = Rs. 392
लाभ प्रतिशत = 22.50 %
तो वस्तु का क्रय मूल्य
अभीष्ट लाभ = 392 – 320 = 70
Q.8. 1 meter long wire is folded and make a circle, then find the area of the circle?
1 मीटर लम्बे तार को वृताकार में मोड़ा जाता है तो इस प्रकार बने वृत्त का छेत्र्फल क्या होगा ?
745.45 (B) 795.45 (C) 746 (D) 786
EXP. (B)
Let the radius of circle be r
According to question,
Circumference = 1 metre
So area of circle =
माना की वृत्त की त्रिज्या r है
परिधि = 1 मीटर
तो वृत्त का छेत्रफल =
Q. 9. A car covers 3 kilometer in four different speeds respectively by 10 km/hr, 20 km/hr, 30 km/hr, and 60 km/hr. find his average speed of the car?
एक कार 3 किलोमीटर के चार क्रमिक विस्तार को 10 किलो/ घंटा , 20 किलो/ घंटा , 30किलो/घंटा व 60 किलो / घंटा की गति से तय करती है उसकी औसत गति क्या है
(A) 10 km/hr (B) 20 km/hr (C) 30 km/hr (D) 35 km/hr
EXP. (B)
Total distance travlled by car = 3+3+3+3+ = 12 km
Total time taken by a car
Average = total distance / total time
km/hr
यात्रा में तय की गई दूरी = 3+3+3+3+ = 12 किमी.
यात्रा में कुल लगा समय
औसत = कुल दूरी / कुल समय
किमी/घंटा
Q.10 A man rides at the rate of 18 km/hr, but stops for 6 min. to change horses at the end of every 7th km. finds the time he will take to cover a distance of 90 km.?
एक आदमी 18 किमी/ घंटा की चाल से जाता है लेकिन 7 किलोमीटर बाद घोडा बदलने के लिए 6 मिनट रुकता है . कितने समय में वह 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगा ?
(A) 6hrs. (B) 6 hrs. 18 min (C) 6 hrs. 12 min (D) 6 hrs. 24 min
EXP. (C)
He covers 90 km in 5 hours @ 18 km/hr and stops for 6 minutes at the end of every 7th km.
He will stop = 90 /7 =12 times
Total time taken = 5 hours + 6 x 12 minutes
= 6 hours 12 minutes
वह 90 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे में तय करता है 18 किलो/ घंटा की चाल से और 6 मिनट क लिए रुकता है 7 किलोमीटर बाद
तो वह रुकेगा = 90 /7 =12 गुना
कुल लिया गया समय = 5 घंटे + 6 x 12 मिनट
= 6 घंटे 12 मिनट
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU