1. India and Switzerland signed two agreements including technical cooperation in the field of railways.
भारत और स्विटजरलैंड ने रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग समेत दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये ।
2. MS Dhoni became the sixth Indian cricketer to play 300 ODIs.
एमएस धोनी 300 वनडे खेलने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने।
3. According to Reserve Bank of India, Economic activity as measured by Gross Value Added (GVA) is expected to expand by 7.3 per cent in the current fiscal.
भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) पर आधारित आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
4. Union minister for commerce and industry Nirmala Sitharaman honoured Konkani and Marathi writer Mahabaleshwar Sail with the 'Saraswati Samman' for 2016.
कोंकणी और मराठी साहित्यकार महाबलेश्वर सैल को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2016 के ‘सरस्वती सम्मान’ से सम्मानित किया।
5. The New Development Bank (NDB) approved USD 1.4 billion loans for sustainable development projects in China, India and Russia.
नव विकास बैंक (एनडीबी) ने भारत, चीन और रूस में विकास परियोजनाओं के लिए 1.4 अरब डॉलर के ऋण मंजूर किए।
6. The Union cabinet approved a memorandum of understanding signed between India and Israel to set up USD 40 million fund for industrial research and technological innovation.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इस्राइल के बीच चार करोड़ डॉलर के प्रौद्योगिकी कोष के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी। यह कोष औद्योगिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण के लिए स्थापित किया जाएगा।
7. The Union Cabinet has approved the proposal of the Election Commission of India to enter into Memorandum of Understanding (MoU) on cooperation in the field of electoral management and administration with the Election Management Bodies of other countries/International Agencies.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्वाचन प्रबन्धन और प्रशासन के लिए भारत के निर्वाचन आयोग को अन्य देशों एवं अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियों के निर्वाचन प्रबन्धन निकायों या अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान की।
8. Tyre major Bridgestone India has appointed badminton player P V Sindhu as its brand ambassador.
टायर कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया।
9. Senior IAS officer Rajiv Gauba took charge as the Union Home Secretary.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गाबा ने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में पद्भार संभाला।
10. R.K. Raghavan has been appointed as the next High Commissioner of India to the Republic of Cyprus.
आर.के. राघवन को साइप्रस गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU