1. Former India captain Mahendra Singh Dhoni became the first wicketkeeper in world cricket to effect 100 stumpings in One Day Internationals. He broke the record of former Sri Lankan captain Kumar Sangakkara.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉड को तोड़ा।
2. Nirmala Sitharaman became the first woman to become a full-time Defence Minister of the country as she faced the challenge of speeding up modernisation of the three forces in her new role.
निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनीं। रक्षा मंत्री के तौर पर उनके समक्ष तीनों बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया तेज करने की चुनौती है।
3.The first project funded by The New Development Bank, set up by the BRICS nations, has started operation in Shanghai.
ब्रिक्स समूह देशों द्वारा गठित नव विकास बैंक से वित्तपोषित पहली परियोजना का शंघाई में परिचालन शुरु हो गया है।
4.Former Mumbai and Karnataka Ranji Trophy cricketer, Sharad Rao, died. He was 60.
मुंबई और कर्नाटक के पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेटर शरद राव का से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।
5.Indian Shooter Kynan Chenai finished sixth in men's trap event in a creditable show at the ISSF Shotgun World Championship in Moscow.
भारतीय निशानेबाज काइनान चेनाई मास्को में आईएसएसएफ शाटगन विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष ट्रैप स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे।
6. Mercedes' Lewis Hamilton won the Italian Grand Prix and went clear at the top of the Formula One world championship for the first time in the year.
मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने इटेलियन ग्रां प्री में जीत के साथ मौजूदा सत्र में पहली बार ड्राइवर विश्व चैंपियनशिप में बढ़त बनाई।
7. Former Wimbledon junior doubles champion Sumit Nagal of India has been given top billing in the singles event of the 8th S R Subramaniam Memorial ITF Men's Futures tennis tournament.
पूर्व विंबलडन जूनियर युगल चैंपियन भारत के सुमित नागल को आठवें एसआर सुब्रमण्यम स्मृति आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।
8. The Indian pair of Rohan Kapoor and Kuhoo Garg bagged the mixed doubles title at the Hellas Open International badminton series after registering a straight-game victory.
रोहन कपूर और कूहू गर्ग की भारत की मिश्रित युगल जोड़ी ने सीधे गेम में जीत के साथ हेलास ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरीज का खिताब जीता।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU