mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS RRB Quiz : Reasoning Ability | 13 - 09 - 17

Mahendra Guru
IBPS RRB Quiz : Reasoning Ability | 04 - 09 - 17

Q.1-4 Read the information given below and answer the following questions :

The world has changed a lot. In today's world men and women equally contribute in running a family. It is not easy to earn a bread and butter today alone which is forcing both the partners to work. Even the conservative families have accepted the change But the real problem comes when women transfroms into mother.


(A) Mother is the first person with whom child gets connected even before coming in this world. They need their mother's time in the initial years.

(B) Child care taker cannot pay the same attention as much as the mother. Also, there is no surety of proper upbringing and care in absense of mother.

(C) Early childhood is the time for children's overall development whether it is a physical, mental or emotional.

(D) It is tough world today where inflation is forcing both men and women to work for meeting the financial needs. In such scenario women cannot leave her job.

(E) Leaving job is not an ideal solution. Mother's love and care is important for a child but it doesn't guarantee the right upbringing of child. However focus should be on finding right alternative care where chlidren will not miss the company of her mother. Also, mother should try to give the rest of the time to children.

नीचे दी गयी जानकारी को पढ़े तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें। 

दुनिया बहुत बदल गयी है। आजकल की दुनिया में आदमी तथा औरत दोनों, एक परिवार को चलाने में बराबर सहयोग करते हैं। आज अकेले, रोटी कमा पाना आसान नहीं है, जो कि पति-पत्नी दोनों को काम करने के लिए मजबूर करता है। यहाँ तक कि रूढ़िवादी परिवारों ने भी यह परिवर्तन स्वीकार कर लिया है। लेकिन मुख्य समस्या तब आती है जब औरत, माँ में बदलती है। 

(A) माँ ही वह पहली इंसान होती है जिससे बच्चा जुड़ता है, जब वह दुनिया में आया भी नहीं होता है। अपने शुरूआती वर्षों में बच्चे को माँ की आवश्यकता होती है। 

(B) बच्चे की देखभाल करने वाला, बच्चे पर उतना ध्यान नहीं दे सकता जितना कि एक माँ दे सकती है। माँ के अभाव में उचित परवरिश तथा देखभाल की कोई निश्चितता नहीं है। 

(C) बचपन, बच्चे के समस्त विकास का समय होता है, चाहे वह शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक हो। 

(D) आज के कठिन दुनिया में जहाँ मँहगाई मजबूर कर रही है आदमी तथा औरत दोनों को काम करने के लिए, ताकि वह अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकें। ऐसे दौर में औरत अपने काम को नहीं छोड़ सकती। 

(E) नौकरी छोड़ना एक आदर्श समाधान नहीं है माँ का प्यार और देखभाल, एक बच्चे के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह बच्चे की सही परवरिश की गारंटी नहीं देता है, हांलाकि ध्यान वैकल्पिक देखभाल ढूढ़ने पर होना चाहिए जहां पर बच्चा अपनी माँ के साथ की कमी को महसूस नहीं करेगा और माँ को भी अपना बाकी का सारा समय अपने बच्चे को देना चाहिए।

Q-1 Which among the following are definitely true in context of that mother should not leave their job?

01. A,B 

02. A 

03. D 

04. E 

05. None of the above 

इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा पूर्ण रूप से सत्य है, कि एक माँ को अपना काम नहीं छोड़ना चाहिए?

01. A,B 

02. A 

03. D 

04. E 

05. इनमे से कोई नहीं 

Q-2 Which among the following can be a cause for not giving the responsibility of a child to child care taker?

01. A 

02. C 

03. B 

04. E 

05. Data Inadequate 

निम्नलिखित में से कौन सा इस बात का कारण हो सकता है कि बच्चे की जिम्मेदारी को, एक बच्चा संभालने वाले को नहीं देना चाहिए?

01. A 

02. C 

03. B 

04. E 

05. आकडे अपर्याप्त 

Q-3 Which among the following is/are the point(s) that is inferred from the all other points?

01. D 

02. B,C 

03. E 

04. A , B 

05. C, D 

कौन सा/से बिन्दु, बाकी दूसरे बिन्दुओं से अनुमानित किया/किये जाता/जाते है/हैं?

01. D 

02. B,C 

03. E 

04. A , B 

05. C, D 

Q-4 Which among the following that implicit with the development of child?

01. E 

02. A 

03. D 

04. B 

05. C 

निम्न में से कौन सा बिन्दु बच्चे के विकास में अन्तर्निहित है?

01. E 

02. A 

03. D 

04. B 

05. C 

Q.5-7 Study the following information to answer the given questions :

Six plays Kabaddi, Hockey, Football, Polo, Wrestling and Cricket are to be staged starting from Monday and ending on Sunday with one of the days being an off day, but not necessarily in the same order. Each of the plays has different time duration : 1 hour, 2 hour,3 hours, 4 hours ,5 hours and 7 hours, but not necessarily in the same order.

Sunday is not an off day and a Play of 4 hour duration is staged on that day. Kabaddi is staged immediately before Wrestling. There are two plays staged between Cricket which is for 5 hours and Football which is for 2 hours. The off day is after the staging of Wrestling and there are two days between the off day and Kabaddi . Polo which is for 1 hours is not staged on Monday. The play staged immediately before the off day is of 5 hours. Kabaddi is for less than 5 hours.

दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए:

छह खेल कबड्डी , हॉकी , क्रिकेट, पोलो , रेसलिंग , और फुटबॉल सोमवार से शुरू कर के रविवार तक खेले जाएंगे, एक दिन अवकाश रहेगा लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। प्रत्येक खेल की समयावधि अलग-अलग हैः 1 घंटा, 2 घंटे, 3 घंटे, 4 घंटे, 5 घंटे और 7 घंटे, पर जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हो।

रविवार वाले दिन अवकाश नहीं है और 4 घंटे वाला खेल इसी दिन खेला जाता है। कबड्डी, रेसलिंग के तुरंत पहले होता है। क्रिकेट , जो 5 घण्टे का है और फुटबॉल जो 2 घण्टा का है, के बीच केवल दो खेल खेले जाते हैं। अवकाश का दिन रेसलिंग के बाद है। अवकाश के दिन तथा कबड्डी के बीच में केवल दो दिन का अंतर है। पोलो, जो 1घंटे का है, सोमवार को नहीं खेला जाता है। अवकाश के दिन से ठीक पहले खेला गया खेल 5 घंटे का है। कबड्डी, 5 घंटे से कम का है।

Q-5 Which day is the off day ?

01. Monday 

02. Tuesday 

03. Friday 

04. Wednesday 

05. Cannot be determined 

अवकाश का दिन कौन-सा है ?

01. सोमवार 

02. मंगलवार 

03. शुक्रवार 

04. बुधवार 

05. निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q-6 Which of the following combinations of Play - Day - Time Duration is correct ?

01. Wrestling - Wednesday - 2 hours 

02. Kabaddi - Tuesday -3 hour 

03. Football - Thursday - 4hours 

04. Cricket - Tuesday - 3 hours 

05. None is correct 

खेल -दिन-समयावधि का निम्न में से कौन-सा संयोजन सही है ?

01. रेसलिंग - बुधवार - 2 घण्टे 

02. कबड्डी - मंगलवार -3 घण्टा 

03. फुटबॉल -. बृहस्पतिवार - 4 घण्टे 

04. क्रिकेट - मंगलवार - 3 घण्टे 

05. कोई सत्य नहीं है। 

Q-7 On which day is Play Polo played ?

01. Wednesday 

02. Saturday 

03. Thursday 

04. Friday 

05. Can not be determined 

किस दिन पोलो का खेल खेला जाता है ?

01. बुधवार 

02. शनिवार 

03. गुरुवार 

04. शुक्रवार 

05. निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q.8-10 Study the following informations to answer the given questions-

Eight Person A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the centre but not necessarily in the same order. Each one of them work in different companies viz. Reliance, TCS, Infosys, Wipro, Hindustan Lever Limited, ICICI Bank, Bharti Tele-Ventures and ITC. 

A sits third to right of the one who works in ITC. 

Only two people sit between the one who works in ITC and H. 

The one who works in Hindustan Lever Limited and the one who works in TCS are immediate neighbours of each other. 

Neither A nor H works in Hindustan Lever Limited or TCS. 

The one who works in Hindustan Lever Limited is not an immediate neighbour of the one who works in ITC. 

The one who works in Reliance sits second to left of E. E is not an immediate neighbour of H. 

The one who works in Reliance is an immediate neighbour of both the one who works in ICICI Bank and the one who works in Bharti Tele-Ventures. 

The one who works in Bharti Tele–Ventures sits third to right of B. B does not works in Hindustan Lever Limited. 

C sits to the immediate right of the one who works in Infosys. A does not works in Infosys. 

F is not an immediate neighbour of A. 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें-

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे है परन्तु जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग कंपनी जैसे रिलायंस, टीसीएस, इनफ़ोसिस, विप्रो, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती टेली-वेंचर और आईटीसी में काम करते है। 

A उस व्यक्ति के दायें तीसरा बैठा है जो आईटीसी में काम करता है। 

जो व्यक्ति आईटीसी में काम करता है और H के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे है। 

जो व्यक्ति हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करता है और जो व्यक्ति टीसीएस में काम करता है एक-दूसरे के निकटतम पड़ोसी है। 

न तो A न ही H हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड या टीसीएस में काम करते है।

जो व्यक्ति हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करता है, आईटीसी में काम करने वाले व्यक्ति का तुरन्त पड़ोसी नहीं है।

जो व्यक्ति रिलायंस में काम करता है, E के बायें दूसरा बैठा है। E, H का तुरन्त पड़ोसी नहीं है।

जो व्यक्ति रिलायंस में काम करता है , आईसीआईसीआई बैंक और भारती टेली-वेंचर दोनों में काम करने वाले व्यक्ति का तुरन्त पड़ोसी है।

जो व्यक्ति भारती टेली-वेंचर में काम करता है, B के दायें तीसरा बैठा है। B, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम नहीं करता है।

C उस व्यक्ति के तुरन्त दायें बैठा है जो इनफ़ोसिस में काम करता है। A, इनफ़ोसिस में काम नहीं करता है।

F, A का तुरन्त पड़ोसी नही है। 

Q-8 Who amongst the following sits third to the left of E?

01. The person who works in Reliance 

02. The person who works in Bharti Tele-Ventures 

03. G 

04. A 

05. Can not be determined 

E के बाएं तीसरा कौन बैठा हुआ है ?

01. जो व्यक्ति रिलायंस में काम करता है 

02. जो व्यक्ति भारती टेली - वेंचर में काम करता है 

03. G 

04. A 

05. निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q-9 The person who works in Reliance is ?

01. H 

02. F 

03. E 

04. C 

05. Can not be determined 

जो व्यक्ति रिलायंस में काम करता है वो निम्नलिखित में से कौन है ?

01. H 

02. F 

03. E 

04. C 

05. निर्धारीत नहीं किया जा सकता है 

Q-10 Who is sitting opposite to A ?

01. H 

02. F 

03. E 

04. C 

05. B 

A के विपरीत कौन बैठा हुआ है ?

01. H 

02. F 

03. E 

04. C 

05. B 

Q.1(3), Q.2(3), Q.3(3), Q.4(5), Q.5(3), Q.6(2), Q.7(2), Q.8(5), Q.9(1), Q.10(3)

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.