1. Prime Minister Narendra Modi launched an intensive immunisation drive from Gujarat's Vadnagar, saying no child should suffer from any vaccine- preventable disease.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडनगर से सघन टीकाकरण अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीका से रोके जाने योग्य किसी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिये।
2. RMV Gurusaidutt won the Bulgarian International badminton tournament Future Series men’s singles title.
आरएमवी गुरू साइदत्त ने बुल्गारिया अंतरराष्ट्रीय फ्यूचर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल का खिताब जीता।
3. India's largest steel producer SAIL announced the signing of a strategic pact with Posco for collaboration on technical services for its plant in West Bengal.
देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी सेल ने पश्चिम बंगाल स्थित अपने संयंत्र की तकनीकी सेवाओं के लिए पॉस्को के साथ सहयोग के रणनीतिक करार पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
4. Indian shuttler Samiya Imad Farooqui clinched the gold medal at the Under-15 women's singles competition after defeating Indonesia's Widjaja Stephani at the Asian Junior Championship.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सामिया इमाद फारूखी ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग के एकल फाइनल में इंडोनेशिया की विदजाजा स्टेफनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
5. Indian golfer Ajeetesh Sandhu won the Yeangder Tournament Players Championship to clinch his maiden Asian Tour title.
भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू ने यींगडेर टूर्नामेंट प्लेयर्स चैंपियनशिप जीतकर अपना पहला एशियाई टूर खिताब भी हासिल किया।
6. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation Stones for a Greenfield airport for Rajkot; six-laning of Ahmedabad-Rajkot National Highway; and four-laning of Rajkot-Morbi State Highway.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट के हरित हवाई अड्डे, 6 लेनवाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग तथा 4 लेनवाले राजकोट-मोरबी राज्य उच्चपथ की आधारशिलाएं रखी।
7. Young table tennis players of India won the gold medal in the team event at Serbia Open Junior and Cadet Open.
भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने सर्बिया ओपन जूनियर एवं कैडेट ओपन में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
8. Jemson N and Ankita Bhakat won the gold medal in the recurve team event in World Archery Youth Championships and India won three medals in the tournament.
जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैम्नियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और भारत को टूर्नामेंट में कुल तीन पदक मिले ।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU