1. According to a report by Japanese financial holding company Nomura, India's Gross Value Addition (GVA) growth in the July-September quarter of 2017 could be 6.3%.
जापानी वित्तीय होल्डिंग कंपनी नोमुरा की एक रपट के अनुसार वर्ष 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सकल मूल्यवर्द्धन (जीवीए) वृद्धि दर 6.3% रह सकती है।
2. Maruti Suzuki India has become the largest passenger vehicles exporter from India in the first half of the ongoing fiscal, dethroning Hyundai Motor India Ltd which has now been pushed to fourth spot behind Volkswagen and General Motors.
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हुंदै मोटर इंडिया लिमिडेट को पछाड़ कर मारुति सुजुकी इंडिया भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्यातक कंपनी बन गयी है। वोक्सवैगन और जनरल मोटर्स से पिछड़ते हुए हुंदै चौथे स्थान पर है।
3. Ace gymnast Dipa Karmakar will be conferred with D Litt degree by the National Institute of Technology, Agartala, at its 10th convocation to be held next month.
दिग्गज जिम्नास्ट दीपा करमाकर को अगले महीने अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के 10वें दीक्षांत समारोह में डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
4. Indian golfer Gaganjeet Bhullar romped home to a three-shot victory at the Macao Open to bag his eighth Asian Tour title.
भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने मकाऊ ओपन में तीन शाट की जीत दर्ज करते हुए अपना आठवां एशियाई टूर खिताब हासिल किया।
5. The Telangana government will tie-up with a consortium of industries for setting up a rail coach factory in the state.
तेलंगाना सरकार कंपनियों के गठजोड़ के साथ राज्य में रेल कोच कारखाना लगाने के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर जल्द दस्तखत करेगी।
6. Indian boxers won eight young medals including four gold in the third youth international championship Balakan Open in Sofia, Bulgaria.
भारतीय मुक्केबाजों ने बुल्गारिया के सोफिया में तीसरे युवा अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप बालकान ओपन 2017 में चार स्वर्ण सहित आठ पदक जीते।
7. Badrikashram Jyotirpeeth Shankaracharya Swami Madhavashram ji Maharaj passed away. He was 76.
बदरीकाश्रम ज्योतिर्पीठ शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
8. Indian basketball player Amjyot Singh has entered the player draft for NBAs G League.
भारतीय बास्केटबाल खिलाड़ी अमज्योत सिंह को एनबीए की जी लीग के खिलाड़ी ड्राफ्ट में जगह मिली।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU