mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS PO Quiz : Reasoning Ability | 18 - 10- 17

Mahendra Guru


Read the following information carefully and answer the questions given below :

Ten members A, B, C, D, E, F, G, H, I and J have given an exam. No two students get same marks.

1. C always score more than A.

2. G always score more than H.

3. A always score more than G.

4. I always score more than J. 

5. H always score more than I.

6. Each time either B score highest and D score lowest or alternatively E score highest and F or J score lowest.

दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J ने पेपर दिये। किसी भी दो विद्यार्थियों के नम्बर समान नहीं है। 

1. C हमेशा A से ज्यादा नम्बर लाता है। 

2. G हमेशा H से ज्यादा नम्बर लाता है। 

3. A हमेशा G से ज्यादा नम्बर लाता है। 

4. I हमेशा J से ज्यादा नम्बर लाता है। 

5. H हमेशा I से ज्यादा नम्बर लाता है। 

6. प्रत्येक बार या तो B सबसे ज्यादा नम्बर लाता है तो उस समय D सबसे कम नम्बर लाता है या फिर E सबसे ज्यादा नम्बर लता है तो उस समय या तो F या फिर J सबसे कम नम्बर लाता है।

Q-1- If G is rank 7 then position of B should not be lower then the position number ?

(1) Position number 9 

(2) Position number 8

(3) Position number 7

(4) Position number 5

(5) Position number 6

यदि G का स्थान 7 हो तो बताइए की B का स्थान संख्या से कम नहीं होगा ?

(1) स्थान संख्या 9

(2) स्थान संख्या 8

(3) स्थान संख्या 7

(4) स्थान संख्या 5

(5) स्थान संख्या 6

Q-2- If F is rank 10 then position of J should not be lower then the position number ?

(1) Position number 9 

(2) Position number 8

(3) Position number 7

(4) Position number 5

(5) Position number 2

यदि F का स्थान 10 हो तो बताइए कि J का स्थान संख्या से कम नहीं होगा ?

(1) स्थान संख्या 9

(2) स्थान संख्या 8

(3) स्थान संख्या 7

(4) स्थान संख्या 5

(5) स्थान संख्या 2

Q-3 If C is rank 5, which of the following condition must be true ?

(1) G is rank 4 

(2) H is rank 7

(3) B is rank 2 

(4) E is rank 1

(5) None of these

यदि C का स्थान 5 हो तो बताइए कि निम्न में से कौन सी बात पूर्णतया सत्य है ?

(1) G का स्थान 4 है

(2) H का स्थान 4 है

(3) B का स्थान 4 है

(4) E का स्थान 1 है

(5) इनमें से कोई नहीं

Q-4 If C is rank 3 and J is rank 10, which of the following condition must be true ?

(1) A is rank 4

(2) G is rank 4 

(3) H is rank 4

(4) E is rank 1 

(5) All are true

यदि C का स्थान 3 और J का स्थान 10 हो तो बताइए की निम्न में से कौन सी बात पूर्णतया सत्य है ?

(1) A का स्थान 4 है।

(2) G का स्थान 4 है।

(3) H का स्थान 4 है।

(4) E का स्थान 1 है।

(5) सभी सत्य है

Q-5 If F is rank 3 then position of J is rank 8 then which of the following condition must be true?

(1) A is rank 4

(2) G is rank 5

(3) H is rank 6 

(4) B is rank 1

(5) All are true

यदि F का स्थान 3 हो और J का स्थान 10 हो तो बताइए कि निम्न में से कौन सी बात पूर्णतया सत्य है ? 

(1) A का स्थान 4 है 

(2) G का स्थान 5 है

(3) H का स्थान 6 है 

(4) B का स्थान 1 है

(5) सभी सत्य हैं

Q-6-10 Study the following information carefully and answer the given question.

A, B, C, D, E, F, G and H live on eight different floors of a hostel, but not necessarily in the same order. The ground floor is numbered one and the floor above it is numbered two, and so on. The top most floor is numbered eight. Each of them studies in different classes viz. V, VI, VII, VIII, IX, X, XI and XII, but not necessarily in the same order.

The one who studies in IX does not live on the first floor. The one who studies in VI lives on an even-numbered floor, but not on floor number 8. Only two persons live between F and the one who studies in VI. Only one person lives between F and the one who studies in IX. Neither E nor C lives on the first floor. Only one person lives between C and D, who studies in VII. A lives immediately above F who lives on an odd-numbered floor. Only two persons live between E and A. B lives on an even-numbered floor and immediately above C. The one who studies in VIII lives on an even-numbered floor and live immediately above the person who studies in XII. C does not study in IX or XII. Only two persons live between H and the one who studies in V. The one who studies in X does not live on an odd-numbered floor. H does not study in XI.

निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए- 

A, B, C, D, E, F, G और H एक छात्रावास के आठ विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, परंतु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। इमारत की भूतल मंजिल को एक, उससे ऊपर वाली मंजिल को दो, और इसी प्रकार आगे भी क्रमांकित किया गया है। सबसे शीर्ष मंजिल को आठ क्रमांकित किया गया है। उनमें से प्रत्येक अलग कक्षा अर्थात V, VI, VII, VIII, IX, X, XI और XII में अध्ययन करता है, परंतु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। 

वह जो कक्षा IX में पढ़ता है पहली मंजिल पर नहीं रहता है। वह जो कक्षा VI में पढ़ता है सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है, लेकिन मंजिल संख्या 8 पर नहीं। F और कक्षा VI में पढ़ने वाले छात्र के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। F और कक्षा IX में पढ़ने वाले छात्र के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। न तो E न ही C पहली मंजिल पर रहते हैं। C और D के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है, जो कक्षा VII में पढ़ता है। A, F के तुरंत ऊपर रहता है जो एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। E और A के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। B सम संख्या वाली मंजिल और C के तुरंत ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। वह जो कक्षा VIII में पढ़ता है सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जो कक्षा XII में पढ़ता है। C, IX या XII में नहीं पढ़ता है। H और वह जो कक्षा V में पढ़ता है के बीच, केवल दो व्यक्ति रहते हैं। वह जो कक्षा X में पढ़ता है, विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। H, कक्षा XI में नहीं पढ़ता है।

Q-6 Who among the following lives on floor 5?

(1) D

(2) C

(3) G

(4) E

(5) None of these

निम्न में से कौन 5वीं मंजिल पर रहता है?

(1) D

(2) C

(3) G

(4) E

(5) इनमे से कोई नहीं

Q-7 Which of the following classes does A study in?

(1) VIII

(2) XII

(3) VI

(4) XI

(5) None of these

A निम्न में से किस कक्षा में पढ़ता है?

(1) VIII

(2) XII

(3) VI

(4) XI

(5) इनमे से कोई नहीं

Q-8 Who among the following studies in X?

(1) B

(2) C

(3) H

(4) D

(5) None of these

निम्नलिखित में से कौन कक्षा X में पढ़ता है?

(1) B

(2) C

(3) H

(4) D

(5) इनमे से कोई नहीं

Q-9 Who among the following lives between A and H?

(1) B

(2) C

(3) D

(4) F

(5) None of these

निम्न में से कौन A और H के बीच रहता है?

(1) B

(2) C

(3) D

(4) F

(5) इनमे से कोई नहीं

Q-10 Which of the following is correct?

(1) 4-C-V

(2) 7-H-VIII

(3) 5-E-XII

(4) 3-B-VI

(5) None of these

निम्न में से कौन सा सही है?

(1) 4-C-V

(2) 7-H-VIII

(3) 5-E-XII

(4) 3-B-VI

(5) इनमे से कोई नहीं

ANSWER KEY

Q-1CA: 5, Q-2CA: 1, Q-3CA: 4, Q-4CA: 4, Q-5CA: 5, Q-6CA: 4, Q-7CA: 5, Q-8CA: 4, Q-9CA: 5, Q-10CA: 4

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.