mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 01 - 11- 17

vibelife
Q-1-5 In such type of questions, a few essential criteria for selection of a group of members are given. The candidate has to keep these conditions in mind and make the required selection as per the directions are given in each question. 


Nine students Aliya, Zeba, Babita, Chintu, Dinki, Eram, Firoz, Gagan and Heera are planning to enjoy car racing. There are only two cars and following are the conditions: 

(i) One car can accommodate maximum five and minimum four students. 

(ii) Aliya will sit in the same car in which Dinki is sitting but Heera is not in the same car. 

(iii) Babita and Chintu can’t sit in the same car in which Dinki is sitting. 

(iv) Firoz will sit in the car of four people only, along with Aliya and Eram but certainly not with Gagan. 

इस प्रकार के प्रश्नों में, सदस्यों के एक समूह के चयन के लिए कुछ आवश्यक मानदंड दिये गये हैं। उम्मीदवार को इन शर्तों को ध्यान में रखना है और प्रत्येक प्रश्न में दिये गये निर्देशों के अनुसार आवश्यक चयन करना है। 

नौ विद्यार्थी आलिया, जेबा, बबीता, चिंटू, डिकी, इरम, फिरोज, गगन और हीरा एक कार रेसिंग का आनंद लेने के लिए एक योजना बना रहे हैं। जहां केवल दो कारें हैं और निम्न स्थितियां हैं: 

(i) एक कार अधिकतम पांच और न्यूनतम चार छात्रों को ही समायोजित कर सकती है। 

(ii) आलिया उसी कार में बैठेगी जिसमें डिंकी बैठी है लेकिन हीरा उसी कार में नहीं है। 

(iii) बबीता और चिंटू एक ही कार में नहीं बैठ सकते जिसमें डिंकी बैठ रही है। 

(iv) फिरोज, आलिया और इरम के साथ केवल चार लोगों की कार में बैठेगा परन्तु निश्चित रूप से गगन के साथ नहीं। 

Q-1 If Heera and Gagan are sitting in the same car, who are other two students sitting in the same car? 

01. Babita and Chintu 

02. Chintu and Dinki 

03. Babita and Dinki 

04. Eram and Babita 

05. None of these 

यदि हीरा और गगन एक ही कार में बैठ रहे हैं तो उसी कार में अन्य दो विद्यार्थी कौन बैठ रहे हैं? 

01. बबीता और चिन्टू 

02. चिन्टू और डिंकी 

03. बबीता और डिंकी 

04. इरम और बबीता 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-2 If Eram and Aliya are sitting in the same car, which of the following statements is true? 

01. Five students are sitting in the same car. 

02. Babita is sitting in the same car. 

03. Firoz is not sitting in the same car. 

04. Gagan is not sitting in the same car. 

05. None of these 

यदि इरम और आलिया एक ही कार में बैठे हैं तो निम्न कथनों में से कौन सा सत्य है? 

01. उस कार में पांच विद्यार्थी बैठे हैं। 

02. उस कार में बबीता बैठी है। 

03. उस कार में फिरोज नहीं बैठा है। 

04. उस कार में गगन नहीं बैठा है। 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-3 Which of the following statements is superfluous for the above sitting arrangements? 

01. Only (i) 

02. Only (ii) 

03. Only (iii) 

04. Only (iv) 

05. None of these 

उपरोक्त बैठने की व्यवस्था के लिए निम्न कथनों में से कौन सा अनावश्यक है? 

01. केवल (i) 

02. केवल (ii) 

03. केवल (iii) 

04. केवल (iv) 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-4 If Heera is sitting in the same car with Aliya then which of the following conditions will be affected except condition (ii) ? 

01. Only (iii) 

02. Can't be determined 

03. Only (iv) 

04. Only (i) 

05. No one 

यदि हीरा, आलिया के साथ एक ही कार में बैठा हैं तो सिवाय शर्त (ii) के निम्न शर्तों में से कौन सी प्रभावित होगी? 

01. केवल (iii) 

02. निर्धारित नहीं किया जा सकता है 

03. केवल (iv) 

04. केवल (i) 

05. कोई भी नहीं 

Q-5 If in condition (iv) the given information is reversed, then which of the following is true? 

01. Aliya is sitting with Chintu 

02. Zeba is sitting with Babita 

03. Aliya is not sitting with Dinki and Eram 

04. Chintu is sitting with Babita and Firoz 

05. None of these 

यदि शर्त (iv) में दी गई सूचना उलट दी जाये तो निम्न में से कौन सा सत्य है? 

01. आलिया, चिन्टू के साथ बैठी है। 

02. जेबा, बबीता के साथ बैठी है। 

03. आलिया, डिंकी और इरम के साथ नहीं बैठी है। 

04. चिन्टू, बबीता और फिरोज के साथ बैठा है। 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-6-10 Study the following information carefully and answer the questions given below 

Eight persons of a society namely - A,K, R,H,T,S B and P are sitting around the circle. In which four of them are facing the centre and four are facing outside the centre. Each of them belongs to different banks Allahabad Bank, Andhra Bank, Bank of India, Indian Bank, UCO Bank, Canara Bank, Union Bank of India and Punjab National Bank B is not facing outside the centre and is sitting second to the left of T and third to the left of K, these all belongs to UCO Bank, Andhra Bank and Allahabad Bank respectively. A is the neighbour of P who belongs to Indian Bank and is facing outside the centre. S is sitting just opposite to the K. H who is facing opposite of centre is neighbour of T and belong to Punjab National Bank. K and T are not facing in the direction in which B is facing. A who belong to Canara Bank is not the neighbour of K and S. R is second to the left of P. 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

एक समाज के आठ व्यक्ति A, K, R, H, T, S, B और P एक वृत्त के चारो ओर बैठे हैं जिनमें से चार केन्द्र की ओर और चार केन्द्र के विपरीत ओर देख रहे है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग बैंक-इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इन्डीयन बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल बैंक, से है। B,जो की केन्द्र के बाहर नहीं देख रहा है T के बाएं दूसरा बैठा है तथा K के बाएं तीसरा बैठा है। यह सभी क्रमशः, यूको बैंक, आंध्र बैंक तथा इलाहाबाद बैंक से है। A, P का पड़ोसी है जो कि इंडियन बैंक से है तथा केन्द्र के बाहर देख रहा है। S, K के ठीक विपरीत बैठा है। H, जो कि केन्द्र के बाहर देख रहा है, T को पड़ोसी है तथा पंजाब नेशनल बैंक से है। K और T उस दिशा में नहीं देख रहे हैं जिसमें B देख रहा है। A जो कि केनरा बैंक से है K तथा S का पड़ोसी नहीं है। R, P के बाएं दूसरा है। 

Q-6 Which of the following group of persons facing outside the centre? 

01. RASB 

02. TKPH 

03. STKB 

04. ASPK 

05. Can't be determined 

निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों का समूह केन्द्र के विपरीत देख रहा है? 

01. RASB 

02. TKPH 

03. STKB 

04. ASPK 

05. निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q-7 Which of the following persons belongs to Bank of India ? 

01. R 

02. S 

03. H 

04. P 

05. Either (1) or (2) 

निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन सा बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित है? 

01. R 

02. S 

03. H 

04. P 

05. या तो (1) या (2) 

Q-8 Who among the following are the neighbours of K? 

01. B,H 

02. P,A 

03. R,T 

04. A,S 

05. T,P 

निम्नलिखित में सें कौन, K का पड़ोसी है? 

01. B,H 

02. P,A 

03. R,T 

04. A,S 

05. T,P 

Q-9 What is the position of A with respect ot T? 

01. Third to right 

02. Third to the left 

03. Fourth to the left 

04. Second to the right 

05. Fourth to the right 

T के संदर्भ में A का क्या स्थान है? 

01. दाएं तीसरा 

02. बाएं तीसरा 

03. बाएं चौथा 

04. दाएं दूसरा 

05. दाएं चौथा 

Q-10 What is the position of H with respect to S? 

01. Second to the right 

02. Second to the left 

03. Third to the right 

04. Third to the left 

05. Fourth to the right 

S, के संदर्भ में, H का स्थान क्या है? 

01. दाएं दूसरा 

02. बाएं दूसरा 

03. दाएं तीसरा 

04. बाएं तीसरा 

05. दाएं चौथा 



ANSWER

1.CA: 1 

2.CA: 4 

3.CA: 1 

4.CA: 3 

5.CA: 4 

6.CA: 2 

7.CA: 5 

8.CA: 3 

9.CA: 1 

10.CA: 2

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.