mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 09 - 11- 17

Mahendra Guru
                                       
                           IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 09 - 11- 17    


Q.(1-5)Study the following information carefully and answer the questions given below-

Seven flights namely Jet Airways, British Airways, Delta, Quantas, Emirates, Lufthansa and Air India are scheduled to fly to London.There is only one flight to London on each of the seven days of the week , starting from Monday and ending on Sunday. Delta flies on Wednesday. Air India flies the days next to British Airways. British Airways does not fly on Thursday and Friday. Two flights fly between the days of British Airways and Emirates. Quantas flies a day before Lufthansa. Lufthansa flies on Sunday.

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सात फ्लाइटों अर्थात् जेट एयरवेज, ब्रिटिश एयरवेज, डेल्टा, क्वांटस, एमीरेट्स, लुफ्थांसा और एयर इंडिया की लंदन उड़ान की सूची बनायी जाती है। यहां सप्ताह के सात दिनों में लंदन के लिए केवल एक फ्लाइट है जो सोमवार से शुरू होकर रविवार को समाप्त होती है। डेल्टा, बुधवार को उड़ान भरती है। एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज के अगले दिन उड़ान भरती है। ब्रिटिश एयरवेज, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को उड़ान नहीं भरती है। ब्रिटिश एयरवेज और एमीरेट्स के बीच दो फ्लाइटें उड़ान भरती हैं। क्वांटस, लुफ्थांसा से एक दिन पहले उड़ान भरती है। लुफ्थांसा, रविवार को उड़ान भरती है।


Q-1 On which of the following days does Jet Airways fly?

(1) Friday
(2) Sunday
(3) Tuesday
(4) Thursday
(5) Monday

निम्नलिखित में से कौन से दिन जेट एयरवेज उड़ान भरती है?

(1) शुक्रवार
(2) रविवार
(3) मंगलवार
(4) बृहस्पतिवार
(5) सोमवार

Q-2 How many flights fly between Lufthansa and Delta?

(1) None
(2) One
(3) Two
(4) Three
(5) Five

लुफ्थांसा और डेल्टा के बीच कितनी फ्लाइटें उड़ान भरती है?

(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) पांच

Q-3 Which of the following flights flies on Thursday?

(1) Air India
(2) Quantas
(3) Emirates
(4) Lufthansa
(5) Jet Airways

निम्न में से कौन सी फ्लाइट बृहस्पतिवार को उड़ान भरती है?

(1) एयर इंडिया
(2) क्वांटस
(3) एमीरेट्स
(4) लुफ्थांसा
(5) जेट एयरवेज

Q-4 If Delta postpones its flight to Sunday during to some technical reasons and all the flights scheduled for Thursday to Sunday are now made to take off a day ahead of the schedule , which of the following flights would now fly on Friday?

(1) Lufthansa
(2) Jet Airways
(3) British Airways
(4) Air India
(5) Quantas

यदि डेल्टा कुछ तकनीकी समस्या के कारण अपनी उड़ान स्थगित करके रविवार को अपनी उड़ान भरती है और सभी फ्लाइटें बृहस्पतिवार से रविवार के लिए अपने सूची से एक दिन पहले उड़ान भरती है। तो निम्न फ्लाइटों में से कौन शुक्रवार को उड़ान भरेगी?

(1) लुफ्थांसा
(2) जेट एयरवेज
(3) ब्रिटिश एयरवेज
(4) एयर इंडिया
(5) क्वांटस

Q-5 If Emirates is related to British Airways and Delta is related to Qunatas in a certain way based upon the given flight schedule, then Jet Airways will be related to which of the following based upon the same relationship?

(1) Lufthansa 
(2) Quantas
(3) Delta
(4) Air India
(5) Emirates

यदि दी गयी उड़ान सूची के आधार पर एक निश्चित प्रकार से एमीरेट्स ,ब्रिटिश एयरवेज से संबंधित है और डेल्टा,क्वांटस से संबंधित है तो उसी प्रकार से जेट एयरवेज निम्न में से किससे संबंधित होगी?

(1) लुफ्थांसा 
(2) क्वांटस
(3) डेल्टा
(4) एयर इंडिया
(5) एमीरेट्स

Q.6-10 Study the following information carefully and answer the given questions: 

Eight family members A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circle facing centre. They like different colours green, violet, black, pink, white, blue, orange and red but not necessarily in the same order. F is third to the right of G, whose favourite colour is red. G’s daughter is sitting third to the right of F but doesn't like the white or black colour. F’s mother is sitting third to the left of C, who is F’s father. A and H are not female. A is sitting between F and D. D likes either green or orange colour and he is the neighbour of G. H likes white colour and is sitting third to the right of A and is the grandson of A. A has a son and a daughter. A’s wife is sitting in front of C. C’s daughter is sitting to the immediate left of G and her favourite colour is orange. B is sister of H and F. No male likes pink colour. A does not like the blue colour. F is a male and his favourite colour is black. 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक परिवार के आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्त के परितः केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। वे अलग-अलग रंग हरा, बैंगनी, काला, गुलाबी, सफेद, नीला, नारंगी एवं लाल पसंद करते हैं परन्तु क्रम निश्चित नहीं है। F, G के दाएं तीसरा बैठा है जो लाल रंग पसंद करता है। G की पुत्री F के दाएं तीसरी बैठी है परन्तु वह सफेद या काला रंग पसंद नहीं करती है। F की माता, C के बाएं तीसरी बैठी है जो F का पिता है। A एवं H महिला नहीं हैं। A, F एवं D के मध्य बैठा है। D को हरा या नारंगी रंग पसंद है एवं वह G का पड़ोसी है। H का पसंदीदा रंग सफेद है और A के दाएं तीसरा बैठा है एवं वह A का ग्रॉण्डसन है। A के एक पुत्र एवं एक पुत्री है। A की पत्नी C के सामने बैठी है। G के एकदम बाएं C की पुत्री बैठी है जिसका पसंदीदा रंग नारंगी है। B, H एवं F की बहन है। गुलाबी रंग किसी पुरूष का पसंदीदा रंग नहीं है। A को नीला रंग पसंद नहीं है। F पुरूष है जिसका पसंदीदा रंग काला है।


Q-6 How many male members are there in the family?

(1) 2 
(2) 4
(3) 5
(4) 1
(5) 3

परिवार में कितने पुरूष सदस्य हैं ?

(1) 2 
(2) 4
(3) 5
(4) 1
(5) 3

Q-7 Whose favourite colour is violet?

(1) B 
(2) G
(3) A
(4) F
(5) D

किसका पसंदीदा रंग बैंगनी है ?

(1) B 
(2) G
(3) A
(4) F
(5) D

Q-8 Who is grand daughter of A?

(1) B 
(2) F
(3) G
(4) D
(5) E

A की ग्रांडडॉटर कौन है ?

(1) B 
(2) F
(3) G
(4) D
(5) E

Q-9 Which of the following is true?

(1) A is husband of G
(2) B is third to the left of A
(3) E likes pink colour
(4) All of true
(5) B is sister of C

निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?

(1) A, G का पति है।
(2) A के बाएं तीसरा B है।
(3) E का पसंदीदा रंग गुलाबी है।
(4) सभी सत्य हैं।
(5) B, C की बहन है

Q-10 Which of the following colours is favourite of D,s Daughter ?

(1) Pink
(2) Blue
(3) Black
(4) Orange
(5) Violet

निम्न रंगों में से D की पुत्री का पसंदीदा रंग कौन सा है ?

(1) गुलाबी
(2) नीला
(3) काला
(4) नारंगी
(5) बैंगनी



Answers:

Q.1(1), Q.2(4), Q.3(3), Q.4(5), Q.5(4), Q.6(2), Q.7(3), Q.8(1), Q.9(3), Q.10(4)


0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.