Q.1-5 In a certain code language some words are written in coded form which are given below:
‘Del End Pause Break’ is written as ‘ta ba la na’
‘Ins Elone Break Toy’ is written as ‘Pa ba ch da’
‘End Elone are good’ is written as ‘yo ma Pa ta’
‘Del are Toy good’ is written as ‘ch yo la ma’
एक निश्चित कूट भाषा में कुछ शब्द कोड रूप में लिखे जाते हैं जोकि नीचे दिये गये हैं-
‘Del End Pause Break’ को ‘ta ba la na’ लिखा जाता है।
‘Ins Elone Break Toy’ को ‘Pa ba ch da’ लिखा जाता है।
‘End Elone are good’ को ‘yo ma Pa ta’ लिखा जाता है।
‘Del are Toy good’ को ‘ch yo la ma’ लिखा जाता है।
Q-1 What is the code for ‘Del’?
(1) na
(2) ba
(3) ta
(4) la
(5) None of these
‘Del’ के लिये कोड क्या है?
(1) na
(2) ba
(3) ta
(4) la
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-2 What is the code for ‘Toy’?
(1) ma
(2) la
(3) ch
(4) yo
(5) None of these
‘Toy’ के लिए कोड क्या है?
(1) ma
(2) la
(3) ch
(4) yo
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-3 What is the code for ‘Break’?
(1) Pa
(2) ba
(3) ch
(4) da
(5) None of these
‘Break’ के लिये कोड क्या है?
(1) Pa
(2) ba
(3) ch
(4) da
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-4 What is the code for ‘Elone’?
(1) yo
(2) ch
(3) ba
(4) Pa
(5) None of these
‘Elone’ के लिए कोड क्या है?
(1) yo
(2) ch
(3) ba
(4) Pa
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-5 What is the code for ‘Ins’?
(1) da
(2) ba
(3) ch
(4) Pa
(5) None of these
‘Ins’ के लिए कोड क्या है?
(1) da
(2) ba
(3) ch
(4) Pa
(5) None of these
Q.6-10 Read the following information and answer the questions given below :
Eight friends P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a circular table facing centre. Out of them 4 are male and 4 are female. They all have different occupation Doctor, Engineer, Cricketer, Agriculture officer, Teacher. I.T. officer, Architect and Banker not necessarily in the same order. Male and female are sitting in alternate order. Q is sitting third to the right of cricketer. Banker is not the neighbour of teacher and architect. W is teacher and sitting second to the left of Q. U is the neighbour of cricketer. One who is I.T. officer is a male and sitting next to Architect. V is a doctor and sitting in front of cricketer Architect is sitting between R and cricketer. S is sitting between W and engineer. T is not cricketer.
नीचे दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए एवं पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए -
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्त के परितः केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से चार पुरूष हैं और चार महिलाएँ हैं। उन सभी के अलग-अलग व्यवसाय है जैसे - डॉक्टर, इंजीनियर, क्रिकेटर, कृषि अधिकारी, अध्यापक, आई. टी. ऑफिसर, आर्किटेक्ट और बैंकर परन्तु क्रम निश्चित नहीं है। पुरूष और महिलाएँ एकांतर क्रम में बैठे हैं। Q, क्रिकेटर के दाएँ तीसरा है। वह व्यक्ति जो बैंकर है , अध्यापक और आर्किटेक्ट का पड़ोसी नहीं है। W अध्यापक है और Q के बाएँ दूसरा है। U, क्रिकेटर का पड़ोसी है। वह व्यक्ति जो आई. टी. ऑफिसर है वह पुरूष है और आर्किटेक्ट का पड़ोसी है। V डॉक्टर है और क्रिकेटर के सामने बैठा है। वह व्यक्ति जो आर्किटेक्ट है , R और क्रिकेटर के मध्य बैठा है। S, W और इंजीनियर के मध्य बैठा है। T क्रिकेटर नहीं है।
Q-6 Who is sitting 3rd to the right of Banker ?
(1) P
(2) W
(3) Agriculture officer
(4) Data inadequate
(5) None of these
बैंकर के दाएँ तीसरा कौन है ?
(1) P
(2) W
(3) कृषि अधिकारी
(4) डाटा अपर्याप्त है
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-7 Which of the following is True ?
(1) T is a Banker
(2) Teacher is fourth to the right of banker
(3) Q is a female
(4) S is a agriculture officer
(5) All are true
निम्नलिखित में से कौन सत्य है ?
(1) T बैंकर है।
(2) अध्यापक, बैंकर के दाएँ चौथा है।
(3) Q महिला है।
(4) S कृषि अधिकारी है।
(5) सभी सत्य है।
Q-8 Who among the following is a Doctor ?
(1) T
(2) S
(3) V
(4) Data inadequate
(5) None of these
इनमें से कौन डॉक्टर है ?
(1) T
(2) S
(3) V
(4) डाटा अपर्याप्त है
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-9 What is the position of U with respect to that of agriculture officer ?
(1) Fifth to the right
(2) Third to the left
(3) Both 2 and 3
(4) Data inadequate
(5) Other than these options
कृषि अधिकारी के सापेक्ष U की स्थिति क्या है ?
(1) दाएँ पाँचवा
(2) बाएँ तीसरा
(3) दोनों 2 और 3
(4) डाटा अपर्याप्त है
(5) इन विकल्पों के अलावा
Q-10 Who among the following is not a female ?
(1) T
(2) U
(3) Q
(4) R
(5) W
निम्न में से कौन महिला नही है ?
(1) T
(2) U
(3) Q
(4) R
(5) W
ANSWER:
Q.1(4), Q.2(3), Q.3(2), Q.4(4), Q.5(1), Q.6(1), Q.7(5), Q.8(3), Q.9(5), Q.10(4)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU