mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 24 - 11- 17

Unknown
IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 24 - 11- 17

Q.1-5 Read the following information carefully and give the answer the questions given below. 

Eight persons of a society namely - Arora, Kapoor, Rao, Harry, Tom, Sehgal, Bhandari and Riya are sitting around the circle. In which four of them are facing the centre and four are facing outside the centre. Each of them likes different colours - blue, black and red. In which only two persons like black colour. Persons who like same colour and are facing in the same direction, are not sitting next to each other. Bhandari is not facing outside the centre and is sitting second to the left of Tom and third to the left of Kapoor, these all like same colour. Arora is the neighbour of Riya who likes red colour and is facing outside the centre. Sehgal is sitting just opposite to the Kapoor and likes red colour. Harry is the neighbour of Tom and likes black colour.

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक समाज के आठ व्यक्ति अरोड़ा, कपूर, रॉव, हैरी, टॉम, सहगल, भण्डारी, और रिया सभी एक वृत्त के चारों ओर बैठे हैं। जिनमें से चार केन्द्र की ओर और चार केन्द्र के विपरीत ओर देख रहे हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग रंग - नीला, काला और लाल पसन्द करते है। जिनमें से केवल दो व्यक्ति काला रंग पसन्द करते है। वे व्यक्ति जो समान (एक ही) रंग पंसद करते हो और समान (एक ही) दिशा की ओर देखते हो, एक-दूसरे के आस-पास नहीं बैठे हैं। भण्डारी केन्द्र के बाहर की ओर नहीं देख रहा है और टॉम के बायें दूसरा और कपूर के बायें तीसरा बैठा है, ये सभी एक रंग ही पसन्द करते हैं। अरोड़ा रिया का पड़ोसी है जो लाल रंग पसन्द करती है और केन्द्र के विपरीत देख रही है। सहगल, कपूर के एकदम विपरीत बैठा है और लाल रंग पसन्द करता है। हैरी, टॉम का पड़ोसी है और काला रंग पसन्द करता है।

Q-1 Which colour is liked by Rao?

(1) Black 

(2) Blue 

(3) Red 

(4) Blue or Black 

(5) None of these 

रॉव कौन-सा रंग पसन्द करता है?

(1) काला 

(2) नीला 

(3) लाल 

(4) नीला या काला 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-2 Which of the following group of persons like red colour?

(1) Sehgal, Tom and Arora 

(2) Rao, Arora and Riya 

(3) Rao, Riya and Sehgal 

(4) Cannot be determined 

(5) None of these 

निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों का समूह लाल रंग पसन्द करता है?

(1) सहगल, टॉम और अरोड़ा 

(2) रॉव, अरोड़ा और रिया 

(3) रॉव, रिया और सहगल 

(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-3 What is the position of Riya with respect to Rao?

(1) Fourth to the right 

(2) Fourth to the left 

(3) Third to the left 

(4) Third to the right 

(5) None of these 

रिया का स्थान रॉव के सन्दर्भ में क्या है?

(1) दायें चौथा 

(2) बायें चौथा 

(3) बायें तीसरा 

(4) दायें तीसरा 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-4 Which of the following persons is the neighbour of Arora?

(1) Rao 

(2) Kapoor 

(3) Bhandari 

(4) Sehgal 

(5) None of these 

निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति अरोड़ा का पड़ोसी है?

(1) रॉव 

(2) कपूर 

(3) भण्डारी 

(4) सहगल 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-5 Which of the following group of persons facing outside the centre?

(1) Riya, Rao, Sehgal and Harry 

(2) Harry, Arora, Kapoor and Rao 

(3) Kapoor, Rao, Harry and Bhandari 

(4) Sehgal, Riya, Kapoor and Harry 

(5) None of these 

निम्नलिखित में से कौन-से व्यक्तियों का समूह केन्द्र के विपरीत देख रहा है?

(1) रिया, रॉव, सहगल और हैरी 

(2) हैरी, अरोड़ा, कपूर और रॉव 

(3) कपूर, रॉव, हैरी और भण्डारी 

(4) सहगल, रिया, कपूर और हैरी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6-10 Read the following information carefully and answer the given questions. 

Eight persons 26, 25 , 24, 23, 22, 21, 20 and 19 are sitting around a circular table facing the centre but not necessarily in the same order. Each one of them holds a different post in a MEPL company viz. Branch manager, Faculty, R& D member, Publisher, Operator, Accountant, DTP Head and Area Manager. 

26 sits third to right of the Area Manager. Only two people sit between the Area Manager and 19. Operator and the Faculty are immediate neighbours of eachother. Neither 26 nor 19 is a Operator or a Faculty. Operator is not an immediate neighbour of the Area Manager. Branch manager sits second to left of 22. 22 is not an immediate neighbour of 19. The Branch manager is an immediate neighbour of both Accountant and the DTP Head. DTP-Head sits third to right of 25. 25 is not the Operator. 24 sits to the immediate right of the R& D member. 26 is not the R& D member. 21 is not an immediate neighbour of 26. 20 is not an immediate neighbour of the Branch manager.

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति 26, 25, 24, 23, 22, 21, 20 और 19 एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। उनमें से प्रत्येक एक एमईपीएल कंपनी में अलग-अलग पद- शाखा प्रबंधक, फैकल्टी, आर एंड डी सदस्य, प्रकाशक, ऑपरेटर, एकाउंटेंट, डीटीपी प्रमुख और क्षेत्र प्रबंधक धारण करता है।

26, क्षेत्र प्रबंधक के दायें तीसरा बैठा है। क्षेत्र प्रबंधक और 19 के बीच केवल दो लोग बैठे हैं। आपरेटर और फैकल्टी एक दूसरे के तत्काल पड़ोसी हैं। न तो 26 और न ही 19 एक आपरेटर या एक फैकल्टी है। आपरेटर, क्षेत्र प्रबंधक का तत्काल पड़ोसी नहीं है। शाखा प्रबंधक, 22 के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। 22, 19 का तत्काल पड़ोसी नहीं है। शाखा प्रबंधक, एकाउंटेंट और डीटीपी प्रमुख दोनों का तत्काल पड़ोसी है। डीटीपी प्रमुख, 25 के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है। 25, आपरेटर नहीं है। 24, आर एंड डी सदस्य के तत्काल दायें बैठा है। 26, आर एंड डी सदस्य नहीं है। 21, 26 का तत्काल पड़ोसी नहीं है। 20, शाखा प्रबंधक का तत्काल पड़ोसी नहीं है।

Q-6 Who amongst the following sits third to the left of 22 ?

(1) Branch manager 

(2) 20 

(3) 22 

(4) DTP Head 

(5) 25 

निम्नलिखित में से कौन 22 के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?

(1) शाखा प्रबंधक 

(2) 20 

(3) 20 

(4) डीटीपी प्रमुख 

(5) 25 

Q-7 Four of the following five are alike in a certain way based on the given sitting arrangement and thus form a group. Which is the one that does not belong to the group? 

(1) 21- R& D member 

(2) 20 - Publisher 

(3) 23– Branch manager 

(4) 26- DTP Head 

(5) 25 – Faculty 

निम्नलिखित पांच में से चार दी गयी बैठक व्यवस्था के आधार पर, एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। निम्न में कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(1) 21-आर एंड डी सदस्य 

(2) 20-प्रकाशक 

(3) 23-शाखा प्रबंधक 

(4) 26-डीटीपी प्रमुख 

(5) 25-फैकल्टी 

Q-8 Who amongst the following is the Publisher of the company?

(1) 26 

(2) 24 

(3) 19 

(4) 20 

(5) 23 

निम्नलिखित में से कौन कंपनी का प्रकाशक है?

(1) 26 

(2) 24 

(3) 19 

(4) 20 

(5) 23 

Q-9 Which of the following statement is true with respect to the given seating arrangement? 

(1) The Accountant sits second to the left of 23. 

(2) The R& D member of the company sits to the immediate left of the Area Manager. 

(3) The Accountant and the Faculty are immediate neighbours of each other. 

(4) 20 sits second to right of 23. 

(5) The Accountant of the company is an immediate neighbour of the Operator. 

दी गयी बैठक व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(1) एकाउंटेट, 23 के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। 

(2) कंपनी का आर एंड डी सदस्य क्षेत्र प्रबंधक के तत्काल बायें बैठा है। 

(3) एकाउंटेंट और फैकल्टी एक दूसरे के तत्काल पड़ोसी हैं। 

(4) 20, 23 के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है। 

(5) कंपनी का एकाउंटेंट, ऑपरेटर का तत्काल पड़ोसी है। 

Q-10 Which of the following posts does 25 hold in the company?

(1) R & D member 

(2) Branch manager 

(3) Faculty 

(4) Operator 

(5) Financial Advisor 

25 कंपनी में निम्नलिखित में से कौन सा पद धारण करता है?

(1) आर एंड डी सदस्य 

(2) शाखा प्रबंधक 

(3) फैकल्टी 

(4) डीटीपी प्रमुख 

(5) वित्तीय सलाहकार 

ANSWER KEY

Q.1 : 3 
Q.2 : 3 
Q.3 : 4 
Q.4 : 2 
Q.5 : 4 
Q.6 : 4 
Q.7 : 5 
Q.8 : 1
Q.9 : 2 
Q.10 : 3

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.