Q (1) In a factory, 60% workers are more than 30 years and 75% among them are males and remaining are females. If number of male workers more than 30 years is 1350, what is the total number of workers in the factory?
एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्षों से अधिक आयु के है और उनमें 75% पुरूष है तथा शेष स्त्रियाँ है। यदि 30 वर्षों से अधिक आयु के पुरूष श्रमिकों की संख्या 1350 हो तो कारखाने में कुल श्रमिकों की संख्या कितनीहै?
(1) 3000
(2) 2000
(3) 1800
(4) 1500
(5) None of these
Q (2) In a basket there are 4 red, 5 blue, and 3 green balls. If 3 balls are randomly picked then what is the possibility of getting at least one blue balls.
एक टोकरी मे 4 लाल, 5 नीली और 3 हरी गेंदें हैं।यदि बेतरतीब 3 गेंदे निकाली जाए तो कम से कम एक के नीला होने की प्रायिकता क्या होगी ?
(1) 7/12
(2) 5/12
(3) 1/44
(4) 37/44
(5) None of these
Q (3) A cuboidal tank contains 512 liters of water. Its depth is one third part of its length and the breadth of the tank is half of one third of the difference of length and depth. What is the length of the tank?
एक घनाकार पानी की टंकी में 512 लीटर पानी है। उसकी गहराई उसकी लम्बाई का एक तिहाई भाग हैं और चौड़ाई उसकी लम्बाई और गहराई के अन्तर का आधे का एक तिहाई है। टंकी की लम्बाई क्या है-
(1) 15 cm
(2) 18 cm
(3) 24 cm
(4) 21 cm
(5) None of these.
Q (4) A man takes 25 hours to go against the stream by boat and return to the starting point with the stream. If the speed of the boat in still water and speed of the current is 10 km/hr. and 4 km/hr. respectively then the distance between initial point and last point what will the distance from the initial point.
किसी व्यक्ति को नाव द्वारा गन्तव्य पर धारा के अनुकूल जाने तथा धारा के प्रतिकूल प्रस्थान बिन्दु पर लौटने में 25 घंटे लगते हैं। यदि शांत जल में नाव की चाल तथा धारा की चाल क्रमशः 10 किमी/घंटा तथा 4 किमी./घंटा हो, तो प्रस्थान बिन्दु से गन्तव्य की दूरी होगी-
(1) 105 km
(2) 110 km
(3) 115 km
(4) 120 km
(5) None of these.
Q (5) The ratio of two liquids in four mixtures is 1: 2, 2: 3, 3: 4 and 4: 5 respectively. If their equal quantities be mixed up then what will be the ratio of two liquids in new mixture?
चार मिश्रणों में दो द्रवों का अनुपात क्रमशः 1 : 2, 2 : 3, 3 : 4 और 4 : 5 है। यदि इनकी समान मात्राओं को मिलाया जाये तो नये मिश्रण में दोनों द्रवों का अनुपात क्या होगा ?
(1) 153: 393
(2) 253: 375
(3) 377: 253
(4) 253: 377
(5) None of these
Q (6) A shopkeeper purchased 25 identical pieces of mobile phones at the rate of Rs. 1500 each. He spent an amount of Rs. 2500 on transport and packing. He fixed the labeled price of each phone at Rs. 2000. However, he decided to give a discount of 5% on the labeled price. What is percent profit earned by him?
एक दुकानदार ने 25 समान प्रकार के मोबाइल फ़ोन प्रत्येक 1500 में खरीदे। उसने 2500 रुपये ट्रांसपोर्ट और पैकिंग में खर्च किये। उसने प्रत्येक फ़ोन पर 2000 रूपये अंकित किये। जबकि उसने अंकित मूल्य पर 5% की छोट देने का निर्णय किया। उसके द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ क्या है?
(1) 33.33%
(2) 18.75
(3) 25%
(4) 30%
(5) None of these
Q (7) Two trains are running at 40 km/hr. and 70 km/hr. respectively in the same direction. Fast train completely passes a man sitting in the slower train in 12 seconds. What is the length of the fast train?
दो ट्रेन जिनकी चाल क्रमशः 40 किमी/घंटे और 70 किमी/घंटा है सामान दिशाओ में चल रही हैं। तेज गति वाली ट्रेन धीमी गति वाली ट्रेन में बैठे एक ब्यक्ति को 12 सेकंड में पार करती है। तो तेज गति वाली ट्रेन की लम्बाई क्या होगी।
(1) 150m
(2) 100m
(3) 175m
(4) 50m
(5) None of these.
Q (8) Raghav bought 35 kgs of rice at Rs. 12.50 per kg and 45 kgs of rice at Rs.16.50 per kg. He mixed them together. At what rate should he sell the mixture to earn 20% profit?
राघव ने 35 किग्रा. चावल रू. 12.50 प्रति किग्रा. की दर से और 45 किग्रा. चावल रू. 16.50 प्रति किग्रा. की दर से खरीदा। उसने दोनों को मिला दिया। वह मिश्रण किस दर से बेचे कि उसे 20% लाभ हो ?
(1) Rs.13.65/kg.
(2) Rs. 14.65/kg.
(3) Rs.15.65/kg.
(4) Rs. 13.55/kg.
(5) None of these
Q (9) The difference of S.I. and C.I. of certain sum of money for 3 years at 12.5% is Rs.725. Find the principal.
किसी धन का तीन वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधरण ब्याज का अंतर 725 रूपये है यदि ब्याज की दर 12.5% हो तो मूलधन ज्ञात कीजिये?
(1) 14848
(2) 15848
(3) 14858
(4) 14808
(5) None of these.
Q (10) A sum of money becomes 21/20 of itself in 1/5 years at a certain rate of simple interest. The rate of Interest per annum is-
कोई धन साधारण ब्याज की दर से अपने का 21/20 गुना 1/5 वर्षों में हो जाता है। ब्याज की वार्षिक दर क्या है?
(1) 20 %
(2) 25%
(3) 15%
(4) 7.33%
(5) None of these.
Answer: (1)1 (2)4 (3)3 (4)1 (5)4 (6)2 (7) 2 (8) 1 (9) 1 (10) 2
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU