Q.1 A 180 m long train crosses another 270 m long train coming from opposite direction in 10.8 seconds. If speed of first train is 60 km. /hr. What is the speed of another train?
180 मी. लम्बी एक ट्रेन विपरीत दिशा से आती हुए 270 मी. एक दूसरी ट्रेन को 10.8 सेकेण्ड में पार करती है। यदि पहली ट्रेन की चाल 60 किमी/घं. है तो दूसरी ट्रेन की चाल क्या है ?
1) 80 km./hr
2) 90 km./hr
3)120 km./hr
4)150km./hr
5) Cannot be determined
Q.2 Half of diameter of a circle is 1 cm less than half of the side of a square whose area is 900 cm2. What is the area of the circle?
एक वृत्त का व्यास का आधा उस वर्ग की भुजा के आधे से 1 सेमी कम है जिसका क्षेत्रफल 900 सेमी2. है। वृत्त का क्षेत्रफल कितना क्या है ?
1) 154 cm2
2) 165 cm2
3) 144 cm2
4) 616 cm2
5) 618 cm2
Q.3 A number is equal to sum of 196 and square of 14. What is 60 percent of five-sixteenth of that number ?
एक संख्या 196 और 14 के वर्ग के योग के समान है। इस संख्या के पांच बटा सोलह का 60 प्रतिशत कितना है ?
1) 73.5
2) 70.2
3) 71.8
4) 75.6
5) None of these
Q.4 The average speed of a train is 10/3 times the average speed of a tractor. The tractor cover a distance of 990 km in 15 hours. What distance will be covered by train in 9 hours ?
एक ट्रेन की औसत गति एक ट्रैक्टर की औसत गति की 10/3 गुनी है। ट्रैक्टर 15 घंटे में 990 किमी. की दूरी तय करता है। ट्रेन 9 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?
1) 1820 km
2) 1980 km
3) 1920 km
4) 1800 km
5) 1900 km
Q.5 The area of a rectangle is 4 times the area of a square. The length of the rectangle is 80 cm and breadth is of the side of the square. What is the side of the square?
एक आयत का क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल का 4 गुना है। आयत की लम्बाई 80 सेमी. है और चौड़ाई वर्ग की भुजा की तीन चौथाई है। वर्ग की भुजा कितनी है ?
1) 10 cm
2) 20 cm
3) 9 cm
4) Can't be determined
5) 15 cm
Q.6 Last year the total number of students, in a school was 4800. Out of total students 45% was girls. This year 40 boys dropped the school. What is the respective ratio of present number of boys and girls in the school?
पिछले वर्ष एक स्कूल में विद्यार्थियों की कुल संख्या 4800 थी। कुल विद्यार्थियों में 45% लड़कियाँ थी। इस वर्ष 40 लड़कों ने स्कूल छोड़ दिया। स्कूल में लड़कों और लड़कियों की वर्तमान संख्या के बीच क्रमशः अनुपात क्या है?
1) 51 : 62
2) 54 : 65
3) 55 : 69
4) 57 : 71
5) 65 : 54
Q.7 Deepa invests Rs. 55200 at the rate of 12 p.c.p.a. for 5 years to obtain simple interest. How much simple interest will she obtain after 5 years?
12 प्र.श.प्र.व. की दर से साधारण ब्याज प्राप्त करने के लिए दीपा 5 वर्ष के लिए रू. 55200 जमा करती है। 5 वर्ष के अंत में दीपा को ब्याज में कुल कितनी राशि मिलेगी ?
1) Rs. 30650
2) Rs. 33120
3) Rs. 32550
4) Rs. 34180
5) Rs. 30180
Q.8 What will be compound interest on a sum of Rs. 9000 at 4 per annum in 3 years?( up to two place of decimal)
9000 रू. पर 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्षो में ब्याज क्या होगा? (दशमलव के दो अंको तक)
1) Rs.1143.77
2) Rs.1223.77
3) Rs.1123.77
4) Rs.1133.77
5) None of these
Q.9 A bag contains 13 red and 7 green balls. Two balls are drawn at random. What is the probability that they are of the same colour ?
एक बैग में 13 लाल और 7 हरे रंग की गेंद रखी हुई हैं। यदि 2 गेंदों को बेतरतीब तरीके से निकाला जाता है। तो दोनों के एक ही रंग के आने की प्रायिकता क्या होगी?
5. None of these
Q.10 The ratio of the ages of A and B seven years ago was 3 :4 respectively. The ratio of their ages 9 years from now will be 7: 8 respectively. What is B's age at present ?
7 वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात क्रमशः 3 : 4 था। अब से 9 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 7 : 8 हो जायेगा तो B की वर्तमान आयु क्या है?
1) 29 years
2) 32 years
3) 33 years
4) 23 years
5) None of these
ANSWER KEY
1)-2
2)-4
3)-1
4)-2
5)-5
6)-5
7)-2
8)-3
9)-3
10)-4
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU