Representatives from 124 countries and 33 Ministerial delegates from 31 countries including Prime Minister of Sri Lanka Ranil Wickremasinghe are attending the conference.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का विषय है-- सतत विकास के लिए सुरक्षित और समावेशी साइबर स्पेस।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे सहित 124 देशों के प्रतिनिधि और 31 देशों के मंत्री स्तरीय शिष्टमंडल इसमें भाग ले रहे है।
Three IITs and the Indian Institute of Science, Bangalore have made the cut among top 20 varsities in BRICS countries in the latest Quacquarelli Symonds (QS) Rankings.
The Indian Institute of Technology Bombay has secured ninth rank followed by IISc, Bangalore (10), IIT Delhi (15) and IIT Madras (18).
China's Tsinghua University has topped this list.
क्वाक्वारेली सायमंड्स (क्यूएस) की नवीनतम रैंकिंग में ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में तीन आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू को शामिल किया गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई को नौवां स्थान दिया गया है, जिसके बाद आईआईएससी बेंगलुरू को दसवां, आईआईटी दिल्ली को 15 वां और आईआईटी मद्रास को 18 वां स्थान दिया गया है।
चीन के शिंघुआ विश्वविद्यालय इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।
Former national rugby captain Aga Hussain has been elected the president of Asia Rugby. He has thus become the first Indian to occupy the post.
भारतीय रग्बी टीम के पूर्व कप्तान आगा हुसैन एशियाई रग्बी के अध्यक्ष चुने गये। वह इस पद का काबिज होने वाले पहले भारतीय बन गए है।
Basel will become the first city to jointly host the Badminton and Para Badminton World Championships after it was awarded the 2019 edition of the Para event.
बासेल को 2019 में होने वाली पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही यह शहर संयुक्त रूप से बैडमिंटन और पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करने वाला पहला शहर बनेगा।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU