Q-1: Find the odd one out from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से कौन सा विकल्प भिन्न है|
(A) UNTI
(B) BWISK
(C) RICHDQB
(D) UMUI
Q-2: Which of the following combination is not correct?
निम्नलिखित में से कौन सा समूह सही नहीं है?
(A) Cricket /क्रिकेट = 11
(B) Hockey / हॉकी = 11
(C) Baseball /बेसबॉल = 8
(D) Basketball / बास्केटबॉल = 5
Q-3: In each of the following questions, select the related letters/words/numbers from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से संबंधित शब्दों/अक्षरों/ संख्याओं को चुनिए।
Grenade / ग्रेनेड : Gun / बंदूक : : ? : ?
(A) Man : Women / पुरुष : महिला
(B) Head : Brain / सिर : मस्तिष्क
(C) Sister : Brother / बहन : भाई
(D) Father : Mother / पिता : माता
Q-4: In each of the following questions, select the related letters/words/numbers from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से संबंधित शब्दों/अक्षरों/ संख्याओं को चुनिए।
Accommodation / आवास : Rent / किराया :: Journey / यात्रा : ?
(A) Fare / भाड़ा
(B) Expense / खर्च
(C) Freight / बोझ
(D) Octroi / चुंगी
Q-5: Which of the following combination is not correct?
निम्नलिखित में से कौन सा समूह सही नहीं है?
(A) Nagaland /नागालैंड = Kohima/ कोहिमा
(B) Odisha / उड़ीसा = Bhubaneswar / भुबनेश्वर
(C) Karnataka / कर्नाटक = Kerala / केरला
(D) Tripura / त्रिपुरा = Agartla/ अगरतला
Q-6: In each of the following questions, select the related letter/word/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/ अक्षरों/ संख्या को चुनिए।
392 : 28 :: 722 : ?
(A) 18
(B) 28
(C) 38
(D) 48
Q-7 : In each of the following questions, select the related letters/words/numbers from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से संबंधित शब्दों/अक्षरों/ संख्याओं को चुनिए।
(A) Discernment / विचार
(B) Perception / अनुभव
(C) Penetration / समझ
(D) Insinuation / आक्षेप
Q-8: Pointing to a men, women said that he is the son of my mother's brother's father's son. Then find out how is that man related to that woman?
एक पुरुष को इंगित करते हुए एक महिला कहती है की यज मेरे मम्मी के भाई के पिता के लड़के का लड़का है तो बताइए की वह पुरुष उस महिला से क्या सम्बन्ध है ?
(A) Brother / भाई
(B) Mother / मम्मी
(C) Causin / कजिन
(D) None of these / इनमे से कोई नहीं
Q-9: In a row position of M is 328 from left corner and position of B is 321 from right corner after some time when they interchange their position respectively then position of M became 365 from left corner then find out what is position of B from left corner after interchanging?
एक पंक्ति में M का स्थान बाएं छोर से 328 है और B का स्थान दायें छोर से 321 है कुछ समय बाद वे आपस में अपना स्थान बदल लेते है तो M का स्थान बाएं छोर से 365 हो जाता है तो बताइए की B का स्थान बाएं छोर से कितना हैं ?
(A) 328
(B) 321
(C) 385
(D) 392
Q-10: In each of the following questions, select the related letters/words/numbers from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से संबंधित शब्दों/अक्षरों/ संख्याओं को चुनिए।
(A) 626
(B) 841
(C) 962
(D) 1090
ANSWER :
Q-1:(C), Q-2:(C), Q.3:(B), Q-4:(A), Q-5:(C), Q.6:(C) Q-7:(D), Q-8:(C), Q.9:(A), Q-10:(B)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU