Q1. What was the code name of the first nuclear tests conducted by India on 18 May, 1974 in Pokhran, Rajasthan?
(A) Operation Vijay
(B) Operation Shakti
(C) Smiling Buddha
(D) Operation Ashvamedha
Answer-(C)
Q1. भारत द्वारा प्रथम बार 18 मई 1974 में पोखरण, राजस्थान में आयोजित किए परमाणु परीक्षण का कूट नाम क्या था?
(A) ऑपरेशन विजय
(B) ऑपरेशन शक्ति
(C) स्माइलिंग बुद्धा
(D) ऑपरेशन अश्वमेध
Answer-(C)
Q2. Kisan credit cards was introduced by __
(A) NABARD
(B) SIDBI
(C) RRBs
(D) RBI
Answer-(A)
Q2. किसान क्रेडिट कार्ड,______ द्वारा शुरू किये गये थे।
(A) नाबार्ड
(B) सिडबी
(C) आरआरबी
(D) आरबीआई
Answer-(A)
Q3. Which organism Maintain Balance of body?
(A) Frontal part of Brain
(B) Postal part of Brain
(C) Ear
(D) None of these
Answer-(B)
Q3. शरीर का संतुलन किस अंग द्वारा होता है ?
(A) मस्तिष्क के अग्र भाग
(B) मस्तिष्क के पश्च भाग
(C) कान के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)
Q4. ‘Pathogens’ used for __
(A) Virus
(B) Bacteria
(C) Fungus
(D) All of these
Answer-(D)
Q4. ‘पैथोजन्स‘ शब्दावली किसके लिए प्रयोग की जाती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) उपरोक्त सभी
Answer-(D)
Q5. Provision regarding Panchayats and Municipalities was made in the Indian Constitution in which year?
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1995
(D) 1998
Answer-(B)
Q5. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1995
(D) 1998
Answer-(B)
Q6. Which of the following established the Chishti order in India?
(A) Shaikh Salim Chishti
(B) Khwaja Moinuddin Chishti
(C) Nizamuddin Auliya
(D) Fariduddin Shabar
Answer-(B)
Q6. निम्नलिखित में से किसने भारत में चिश्ती सिलसिले की स्थापना की थी?
(A) शेख सलीम चिश्ती
(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) फरीदुद्दीन शबर
Answer-(B)
Q7. In which of the following languages did Krishnadeva Raya write Amuktamalyada, his magnum opus?
(A) Sanskrit
(B) Tamil
(C) Kannada
(D) Telugu
Answer-(D)
Q7. कृष्णदेव राय ने अपनी अमरकृति अमुक्तमाल्यद को किस भाषा में लिखा?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) कन्नड़
(D) तेलुगु
Answer-(D)
Q8. The ‘Majlis-i-Khalwat’ was a_______.
(A) Body of ulema which the king consulted on all important occasions.
(B) Cauess which constituted a powerful informal lobby in decision-making.
(C) Council of friends and trusted officers of the Sultan, whose consulted Sultan on important affairs of state.
(D) Council of ministers and nobles
Answer-(C)
Q8. ‘मजलिस. ए. खलवत’ का क्या स्वरूप या कार्य था?
(A) उलेमाओं की एक समिति जो समस्त महत्वपूर्ण विषयों पर सुल्तान को परामर्श देती थी।
(B) एक शक्तिशाली औपचारिक गुट जो निर्णय प्रक्रियाओं को प्रभावित करता था।
(C) सुल्तान के मित्रों और विश्वासपात्र अधिकारियों की परिषद् जिससे समस्त महत्वपूर्ण विषयों पर परामर्श लिया जाता था।
(D) अमीरों एवं मंत्रियों की एक परिषद्
Answer-(C)
Q9. Which of the following come to India at the instance of Sultan Mahmud?
(A) Al-Masudi
(B) Ibn Hawqal
(C) Sulaiman
(D) Albiruni
Answer-(D)
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा इतिहासकार सुल्तान महमूद के साथ भारत आया?
(A) अल.मसूदी
(B) इब्न हाकल
(C) सुलेमान
(D) अलबरूनी
Answer-(D)
Q10. Rana Pratap Sagar dam is located in __
(A) Uttar Pradesh
(B) Haryana
(C) Maharashtra
(D) Rajasthan
Answer-(D)
Q10. राणा प्रताप सागर बांध स्थित है _________
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) हरियाणा में
(C) महाराष्ट्र में
(D) राजस्थान में
Answer-(D)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU