Q.1 Find the least number which when divided by 2 , 3, 4 , 5 ,6 leaves remainder 3 in each case but when divided by 7 leaves 2 as remainder?
सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जिसको 2 , 3, 4 , 5 ,6 से भाग देने पर 3 शेषफल बचता है लेकिन 7 से भाग देने पर 2 शेषफल बचता है ?
(A) 60
(B) 293
(C) 300
(D) 303
Q.2 How many numbers less than 1000 are multiples of both of 10 and 13?
1000 से कम कितनी संख्याएं 10 और 13 दोनों की गुणज हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 9
मोहन का प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1 अंक काट लिए जाता है। वह 30 प्रश्न करता है और 50 अंक प्राप्त करता है। सही प्रश्नो की संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 15
(C) 16
(D) 18
Q.4 Find the value of
समचतुर्भुज के चारो कोणों में से एक कोण 60o है यदि इसकी भुजा की लम्बाई 6 मीटर है सबसे बड़े विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिये
Q.6 Area of the floor of a cubical room is 48 sq.cm. find the length of the longest rod that can be place in that room?
एक घनाभीय कमरे के फर्श का छेत्रफल 48 मीटर वर्ग है उस कमरे में सबसे लम्बी छड़ की लम्बाई ज्ञात कीजिये?
एक त्रिभुज की भुजाये 3 सेमी 4 सेमी , और 5 सेमी है इनके मध्यबिंदु को मिलाने पर बनने वाले त्रिभुज का छेत्रफल ज्ञात कीजिये |
Q.8
The radii of the base of a cylinder and a cone are in the
ratio √3 : √2 and their heights are
in the ratio √2 : √3. Find the ratio or
their volume?
एक बेलन और एक शंकु के आधार की त्रिज्या का अनुपात √3 : √2 हैं और उनके ऊंचाइयों अनुपात √2 : √3. हैं तो उनके आयतन का अनुपात ज्ञात कीजिये
Q.9 The area of a circle is increased by 22 cm2 when its radius is increased by 1 cm. find the original radius of the circle?
एक वृत का क्षेत्रफल 22 सेमी2 बढ़ जाता है जब इसकी त्रिज्या को 1 सेमी बढ़ाया जाता है तो इसकी वास्तविक त्रिज्या ज्ञात कीजिये?
(A) 7 cm
(B) 9 cm
(C) 3 cm
(D) 5 cm
Q.10 A plate on square base made of brass is of length x cm and width 1 mm. The plate weighs 4725 gm. If 1 cubic cm of brass weighs 8.4 gm, then the value of x is:
वर्गाकार आधार पर लगी एक पीतल की प्लेट की लम्बाई x सेमी. और चौड़ाई 1 मि.मी. है। प्लेट का वजन 4725 ग्राम है। यदि 1 घन सेमी. पीतल का वजन 8.4 ग्राम हैं, तो x का मान क्या है?
(A) 75
(B) 76
(C) 72
(D) 74
ANSWER KEY
1. D
2. B
3. C
4. B
5. A
6. B
7. D
8. B
9. C
10. A
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU