Q-1 : In an election between two candidates one candidate get 40% vote and lose by 100 vote. Find the total number of votes?
किसी चुनाव में दो में से एक व्यक्ति को 40 % वोट मिले और वह 100 वोट से हार गया , उस चुनाव में कितने वोट पड़े थे?
(A)400
(B) 500
(C) 600
(D) 700
Q-2 The side of the square is measured wrongly by 4 % more. How much percentage error in its area?
किसी वर्ग की भुजा नापने में गलती से 4 % अधिक मापा गया। वर्ग के छेत्रफल में कितने प्रतिशत की गलती होगी?
(A) 8%
(B) 8.16%
(C) 4%
(D) 4.16%
Q-3 By selling 33 article the loss incurred by the trader is equal to S.P of 11 article. Find loss or profit percentage?
33 वस्तुओ को बेचने पर हुई हानि 11 वस्तुओ के विक्रय मूल्य के बराबर है. हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये ?
(A) 33.3%
(B) 20%
(C) 50%
(D) 25%
Q-4 80 litre of mixture contain milk and water in the ratio 3: 2. How much milk is added to the mixture so that milk becomes double of water?
80 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध पानी का अनुपात 3 : 2 है मिश्रण में कितना दूध मिलाया जाये की दूध पानी का दुगना हो जाये?
(A) 12
(B) 14
(C)16
(D)20
Q-5 If a boat takes 42 minute to go to 7 km upstream. If the velocity of stream is 3 km/hr. then find the speed of boat in still water?
एक नाव धारा के विरुद्ध 7 किमी जाने में 42 मिनट लेती है। यदि धारा का वेग 3 किमी /घंटा हो तो शांत जल में नाव की चाल क्या होगी ?
(A) 4.2 km/hr
(B) 9 km/hr
(C)13 km/hr
(D)21 km/hr
6. A, B, and C started a business. A invest 3,20,000 for 4 months and B invest 5.10,000 for 3 months and C invest 2,70,000 for 5 months. If the end of the year they get total profit of Rs. 1,24,800. Then find the share of B?
A, B, C ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया . A ने 3,20,000 रु. 4 मास के लिए लगाये . तथा B ने 5.10,000 रु. 3 मास के लिए लगाये, तथा C ने 2,70,000 रु. 5 मास के लिए लगाया यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ,124,800.रु. हो तो B का भाग ज्ञात कीजिये?
(A) 45,900
(B) 50,000
(C) 49,200
(D) 79,000
Q-7 If and find the value of y ?
यदि और तो y का मान ज्ञात कीजिये
(A)
(B)
(C)
(D)
Q-8 If the price of clothes decreased by 25%. And sales increased by 20%. Then, find the net effect on sales?
यदि कपडे के मूल्य में 25% कमी हो जाती है, तो कपडे की बिक्री में 20% की वृद्धि हो जाती है, तो प्राप्त बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) 5% increased
(B) 5% decreased
(C) 10% increased
(D) 10% decreased
Q-9 30 litre mixture contain 90% alcohol. How much water should be added to make alcohol 80%.?
30 लीटर मिश्रण में जिसमे 90% अल्कोहल है कितना पानी मिलाये जाये की अल्कोहल 80% हो जाये?
(A) 2.75 litre
(B) 3.75 litre
(C) 3.50 litre
(D) 6.5 litre
A can do 2/5 work in 10 days. And B completed the 1/3 work in 5 days. A worked for one day, then in how many days the remaining work done finished by A and B together.?
A किसी कार्य का 2/5 भाग 10 दिन में कर सकता है, B इसी कार्य के 1/3 भाग को 5 दिन में कर सकता है A ने एक दिन कार्य किया, उसके बाद शेष कार्य को A और B ने दोनों मिलकर कितने दिन में समाप्त करेंगे?
(A) 9 days
(B) days
(C) days
(D) 10 days
ANSWER KEY
- B
- B
- D
- C
- C
- A
- D
- D
- B
- A
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU