1. Sri Lanka formally handed over the strategic southern port of Hambantota to China on a 99- year lease.
श्रीलंका ने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हंबनटोटा बंदरगाह को औपचारिक तौर पर चीन को 99 साल के पट्टे पर दिया।
2. Jindal Global Law School (JGLS) of O P Jindal Global University (JGU) has signed a MoU with Cornell Law School, New York, allowing the students of JGLS to pursue a dual degree programme.
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) ने न्यूयॉर्क स्थित कॉर्नेल लॉ स्कूल के साथ एक करार पत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत जेजीएलएस के छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे।
3. German captain Mats Grambusch was chosen as the best player of the tournament in the Hockey World League Final.
जर्मनी के कप्तान मैट्स ग्रामबुश को हाकी विश्व लीग फाइनल में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
4. Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat dedicated the 1500 KW Dunav hydro power project in Pauri Garhwal district of the state. The hydro power project has been constructed on Nayar River in the remote Beerokhal block of Pauri Garhwal district.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक में उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएन) द्वारा निर्मित 1500 किलोवाट की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।
5. Aditi Ashok finished at a tied-5th place at the Omega Dubai Ladies Classic in Dubai.
अदिति अशोक ओमेगा दुबई लेडीज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर रही।
6. A Radio Frequency Identification tag to track children under 14 years of age during the ongoing Mandalam-Makaravilakku festival season at Lord Ayyappa hill shrine was launched by Kerala police and Vodafone.
भगवान अय्यप्पा मंदिर में चल रहे मंडलम-मकरविलक्कू उत्सव के दौरान 14 साल से कम उम्र के बच्चों के गुम होने की स्थिति में उनका पता लगाने के लिए केरल पुलिस और वोडाफोन ने रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) टैग की शुरुआत की।
7. Former Intelligence Bureau (IB) Director, Dinesh Chandra Nath passed away.
खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व विशेष निदेशक दिनेश चंद्र नाथ का निधन हो गया।
8. Delhi will host a two-day ASEAN-India Connectivity Summit on December 11 and 12.
दिल्ली , 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को दो दिवसीय आसियान-भारत सम्पर्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU