mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS Clerk Special : Reasoning Ability | 09 - 12- 17

Unknown
IBPS Clerk Special : Reasoning Ability | 09 - 12- 17

Q.1-4 Study the following information carefully and answer the questions given below:


Statement: The Election Commission (EC), over the course of the 2014 general election, has reported a massive infusion of cash and gifts to buy votes and influence results. 

(A) The EC seized over two billion rupees in unaccounted money from across the country. 

(B) Political parties and leaders can win elections by excluding people’s social choices. 

(C) These malpractices actively restrict wider participation and representation of interests that create conditions to sustain governments with strong authoritarian tendencies.

(D) Electoral corruption is a direct dispossession of the right to representation and governance.

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

कथन: निर्वाचन आयोग ने 2014 के आम चुनाव के दौरान मतों के खरीदे जाने और परिणामों को प्रभावित करने के लिए भारी मात्रा में नकदी व उपहार प्रयोग किये जाने की सूचना दी है।

(A) चुनाव आयोग ने देश भर से बेहिसाब पैसे में से दो अरब से अधिक रूपए बरामद किये थे।

(B) राजनीतिक पार्टियां और नेता, लोगों के सामाजिक विकल्प का बहिष्करण करके चुनाव में जीत प्राप्त कर सकते है।

(C) यह कदाचार व्यापक सहभागिता और हितों के प्रतिनिधित्व को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर देता है जो मजबूत सत्तावादी प्रवृत्तियों के साथ सरकार को बनाए रखने की स्थिति पैदा करते हैं।

(D) चुनावी भ्रष्टाचार, प्रतिनिधित्व और शासन के अधिकार का एक प्रत्यक्ष कब्जा हरण है।

Q-1 Which of the following among A, B, C and D may be a conclusion in favour of the above statement?

(1) Only A
(2) Only B 
(3) Only C 
(4) Only D
(5) None of these

A, B, C और D मे से कौन सा उपरोक्त दिये गये कथन के पक्ष में एक निष्कर्ष हो सकता है?

(1) केवल A
(2) केवल B 
(3) केवल C 
(4) केवल D
(5) इनमें से कोई नहीं

Q-2 Which of the following among A, B, C and D may be the cause of behind the statement made by election commission?

(1) Only A and B
(2) Only B 
(3) Only A
(4) Either A or D
(5) None of these

चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये कथन के पीछे A, B, C और D में से कौन सा एक कारण हो सकता है?

(1) केवल A और B 
(2) केवल B 
(3) केवल A
(4) Either A or D
(5) या तो A या D

Q-3 Which of the following option can be an effect of the statement of the EC?

(1) Only B
(2) Only D 
(3) Only A
(4) Either A or C
(5) None of these

चुनाव आयोग के कथन का निम्न विकल्प में से कौन सा एक प्रभाव हो सकता है?

(1) केवल B
(2) केवल D 
(3) केवल A
(4) या तो A या C 
(5) इनमें से कोई नहीं

Q-4 Which of the following can be an inference according to the given information?

(1) Either A or C
(2) Only C 
(3) Only A
(4) Only B
(5) None of these

दी गई सूचना के आधार पर निम्न में से कौन सा एक अनुमान हो सकता है?

(1) या तो A या C
(2) केवल C
(3) केवल A
(4) केवल B
(5) इनमें से कोई नहीं

Q.5-9 Study the following information carefully and answer the questions given below: 

Kids have another reason to cheer. Now they can have their own independent savings account in the banks. In the recent developments, RBI has given permission to banks to offer savings bank account to children above 10 years. These savings accounts will be independent accounts.

(A) Opening a savings bank account is definitely an appreciable move by the RBI. This could help both the kid and the parents in the long run. This could help saving money for their higher studies or marriage or any other emergency in life. 

(B) From kids’ point of view, it would be a very good opportunity for them to learn the importance of saving from the early phase of their life. Also they can get the chance to learn banking and finance much early, the most important aspect of life which is never taught in any school.

(C) Savings do play a very crucial role in establishing a nice future. And one can learn better with the practical knowledge rather than the bookish one. With their own bank account, children can learn to handle cash and bank activities in a much better way. It will also inculcate a habit of saving in the children. They will feel an inner urge to open the accounts and thus, save the money.

(D) Towards the hard note of life, in case the parents face a hard fate leaving the child alone on this wide world, such an account can help the child to be financially secure with some cash to lead their life till they get stable on their life.

(E) With any such aspect of the living, the savings account for a child is definitely a welcome move. This move will gain a lot many applaud from the masses.

(F) RBI has started the new act with an objective to encourage the banking in the untouched areas. Also, it wants children to develop financial responsibility at a very young age. However, the new act can work in the reveres.

(G) The new rule will encourage more banking. It is an encouragement to get a better and organized banking system. And It will make kids more independent as they can now operate their own independent accounts without anyone’s help. 

(H) Children cannot handle the money and accounts at any early age. They can disclose the sensitive information to other people leading to theft and frauds. And the accounts of children can be manipulated and can be used by the parents to fulfill their own personal objectives. 

(I) Children will get more financial freedom which they can’t really handle. Savings is one aspect of having a bank account and expenses the other. So, how will children stay untouched from it.

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

बच्चों के खुश होने का एक और कारण है। अब बैंकों में उनके स्वयं के स्वतंत्र बचत खाते हो सकते हैं। हाल के घटना क्रम में - भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए बचत बैंक खाते की पेशकश करने के लिए बैंकों को अनुमति दे दी है। ये बचत खाते, स्वतंत्र खाते होंगे।

(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक बचत बैंक खाता खोलना निश्चित रूप से एक प्रशंसनीय कदम है। यह लंबे समय तक बच्चों और माता-पिता दोनों की मदद कर सकता है। पैसे की यह बचत उनके उच्च अध्ययन या शादी या जीवन में किसी अन्य आपात स्थिति के लिए मददगार साबित हो सकता है।

(B) बच्चों के देखने के नजरिये से उन्हें अपने जीवन के प्रारम्भिक चरण में बचत के महत्व जानने के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर होगा। उन्हें बहुत जल्दी बैंकिंग और वित्त सीखने का मौका भी मिल सकता है, यह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो किसी भी स्कूल में कभी सिखाया नहीं जाता है।

(C) बचत सुखद भविष्य स्थापित करने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कोई भी व्यवहारिक ज्ञान के साथ अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकता है बजाए किताबी ज्ञान के। अपने स्वयं के बैंक खाते के साथ, बच्चे नकदी और बैंक की गतिविधियों को संभालने के लिए ज्यादा बेहतर तरीके सीख सकते हैं। यह बच्चों में बचत की आदत भी डालेगा। उन्हें खाता खोलने के लिए आंतरिक प्रेरणा सी महसूस होगी और इस प्रकार वह पैसे की बचत भी करेंगे।

(D) जीवन के कठिन समय में यदि माता-पिता कठिन नियति का सामना करते हैं तो इस व्यापक संसार में अकेले छूट जाते हैं तो इस तरह के खाते बच्चों को उनके जीवन जीने के लिए जब तक वे अपने जीवन में स्थिर नहीं हो जाते हैं कुछ नकदी के साथ आर्थिक रूप से सुरक्षित होने के लिए मदद कर सकते हैं।

(E) जीवन के हर कदम के साथ बच्चों के लिए बचत खाता निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम है। इस कदम से आम जनता द्वारा बहुत सारी प्रशंसा हासिल होगी।

(F) भारतीय रिजर्व बैंक ने अछूते क्षेत्रों में बैंकिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नए कार्य शुरू कर दिये हैं। इसके अलावा वे ये चाहते हैं कि बच्चे बहुत कम उम्र में ही वित्तीय जिम्मेदारी विकसित करले। किन्तु, नया नियम इसके विपरीत कार्य कर सकता है।

(G) नया नियम, बैंकिंग को अधिक प्रोत्साहित करेगा। यह एक बेहतर और संगठित बैंकिंग प्रणाली को लाने के लिए प्रोत्साहन है और अब यह बच्चों को अधिक आत्मनिर्भर बनायेगा क्योंकि किसी की मदद के बिना अपने स्वयं के खातों को स्वतंत्रतापूर्वक संचालित कर सकते है।

(H) बच्चे किसी भी कम उम्र में पैसे और खातों को नहीं संभाल सकते। वे धोखाधड़ी और चोरी को जन्म देने वाले अन्य लोगों के साथ संवेदनशील जानकारी का खुलासा कर सकते हैं। बच्चों के खाते में हेरफेर किया जा सकता है और अपने स्वयं के व्यक्तिगत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए माता-पिता द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

(I) बच्चों को अधिक वित्तीय स्वतंत्रता मिलेगी जो वे वास्तव में नहीं संभाल सकते हैं। बचत, बैंक खाता होने का एक पहलू है और खर्चा दूसरा। इसलिये, बच्चों को इससे अछूता कैसे रख सकेंगे।

Q-5 Which of the following among A, H, G and D substantiates the best views to express the banking system?

(1) Both H and A
(2) Only A
(3) Only G
(4) Either A or D
(5) Only D

बैंकिंग प्रणाली व्यक्त करने का सबसे अच्छा मत A, H, G और D निम्न में से कौन सा साबित/प्रमाणित हो सकता है?

(1) Both H and A
(2) Only A
(3) Only G
(4) Either A or D
(5) Only D

Q-6 Which of the following among H, E, I and C can be a possible fallout of the children’s saving?

(1) Both H and I
(2) Only I
(3) Both E and C
(4) Both C and H
(5) Only E

बच्चों की बचत का संभावित नतीजा H, E, I और C निम्न में से कौन सा हो सकता है?

(1) दोनों H और I
(2) केवल I 
(3) दोनों E और C
(4) दोनों C और H
(5) केवल E

Q-7 Which of the following among C, B, E and A can be a possible cause of Children’s saving?

(1) Both C and A
(2) Only B
(3) Both E and C
(4) Both A and E
(5) Only A

C, B, E और A निम्न में से कौन सा बच्चों के बचत का संभावित कारण हो सकता है?

(1) दोनों C और A
(2) केवल B
(3) दोनों E और C
(4) दोनों A और E
(5) केवल A

Q-8 Which of the following among I, F, G and D may be a conclusion in favour of new rule of RBI?

(1) Both I and D
(2) Only G
(3) Both G and A
(4) Only F
(5) Only D

आरबीआई के नए नियम के पक्ष में I, F, G और D निम्न में से कौन सा एक निष्कर्ष हो सकता है?

(1) दोनों I और D
(2) केवल G
(3) दोनों G और A
(4) केवल F
(5) केवल D

Q-9 Which of the following among B, D,H and A cannot be supported by the new rule of RBI?

(1) Both A and D 
(2) Both H and A
(3) Only H
(4) Only D
(5) Only B

B, D, H और A निम्न में से किसका भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियम द्वारा समर्थन नहीं किया जा सकता है?

(1) दोनों A और D
(2) दोनों H और A
(3) केवल H
(4) केवल D
(5) केवल B

Q.10 In each question below is given a statement followed by two assumptions numbered I and II. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumption and decide which of the assumptions is implicit in the statement. Give answer -

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं I व II दी गई हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए -

Q-10 Statements : 

Fluency of speaking his local language Marathi made compulsory for all the license holders of taxi driver by the Maharashtra government. 

Assumption : 

I. Maratha's are desirous to spread his language globally.

II. Due to not use in speaking thousands of languages are disappeared. 

(1) If only I is implicit. 
(2) If only II is implicit.
(3) If either I or II is implicit.
(4) If neither I nor II is implicit.
(5) If both I and II are implicit.

कथन:- 

महाराष्ट्र सरकार ने सभी टैक्सी लाइसेन्स धारकों का अपनी निजी भाषा मराठी का संवाद में प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया है। 

पूर्वधारणाएं:-

I. मराठी भाषा का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के इच्छुक हैं। 

II. विश्वभर में सैकड़ों भाषाएं उपयोग में ना लाने के कारण लुप्त हो चुकी है। 

(1) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 
(2) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 
(3) यदि या तो I या II अन्तर्निहित हैं।
(4) यदि न तो I न II अन्तर्निहित हैं। 
(5) यदि दोनों I व II अन्तर्निहित हैं।

ANSWERS

Q.1(3) 
Q.2(2) 
Q.3(2) 
Q.4(4) 
Q.5(3) 
Q.6(1) 
Q.7(1) 
Q.8(4) 
Q.9(3)
Q.10(2)




0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.