Noted classical singer Pandit Ulhas Kashalkar will be awarded with this year's Tansen Samman which is given by the Madhya Pradesh government in the field of Hindustani classical music.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
मप्र सरकार का राष्ट्रीय तानसेन सम्मान इस वर्ष पंडित उल्लास कशालकर को
मध्यप्रदेश सरकार का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला राष्ट्रीय तानसेन सम्मान इस वर्ष शास्त्रीय संगीत के प्रतिष्ठित गायक पंडित उल्लास कशालकर को प्रदान किया जायेगा।
मध्यप्रदेश सरकार का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला राष्ट्रीय तानसेन सम्मान इस वर्ष शास्त्रीय संगीत के प्रतिष्ठित गायक पंडित उल्लास कशालकर को प्रदान किया जायेगा।
India and Cuba signed a Memorandum of Understanding (MoU) for enhanced cooperation in the health sector.
The MoU was signed by the Union Minister of Health & Family Welfare, J P Nadda and Dr Roberto Tomas Morales Ojeda, Public Health Minister of Cuba.
भारत और क्यूबा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा एवं क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रोबर्टो टोमस मोरल्स ओजेदा ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
"Dangal" was unanimously chosen the Best Asian Film at the seventh Australian Academy of Cinema and Television Arts (AACTA) Awards.
Veteran actor Shabana Azmi served as one of the jury members on the panel, led by Hollywood star Russell Crowe, for this year's inaugural category.
The AACTA Awards ceremony took place in Sydney.
सातवें आस्ट्रेलियाई एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार समारोह में ‘दंगल’ को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
हॉलीवुड अभिनेता रसेल क्रो की अगुवाई वाले पैनल में जूरी सदस्यों में मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी भी शामिल थीं।
एएसीटीए पुरस्कार समारोह का आयोजन सिडनी में किया गया।
Gurdeep Singh created three new senior national records in +105kg weight category in the just-concluded IWF World Weightlifting Championships in USA.
Singh finished 13th overall with a total lift of 388kg (172 + 216) but created national records in snatch, clean and jerk, and the total lift.
गुरदीप सिंह ने अमेरिका में हाल में समाप्त हुई आईडब्ल्यूएफ विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 105 किग्रा वजन से अधिक वर्ग में तीन नये सीनियर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये।
सिंह ने कुल 388 किग्रा (172 और 216) का कुल वजन उठाया जिससे वह ओवरआल 13वें स्थान पर रहे जबकि उन्होंने स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन वर्ग में राष्ट्रीय रिकार्ड बना दिया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU